#KBC15 Registration Link 2023 : KBC15 का रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू, इस लिंक पर जाकर कर सकते हैं अपने नाम का पंजीयन
#KBC15 Season Registration Link 2023: अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, “#KBC15 का पंजीकरण 29 अप्रैल से शुरू हो रहा है..रात 9 बजे @सोनी टीवी।”
KBC-16 Free Online Registration
#KBC15 Season Registration Link 2023 : नई दिल्ली। बॉलीवुड के बिग बी उर्फ दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक्टर अमिताभ बच्चन अपनी एक्टिंग से दुनियाभर में छाए रहते हैं। अपने मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को लेकर बिग बी हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं। इस बीच कौन बनेगा करोड़पति 15वें सीजन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। टीवी के सबसे चर्चित शो Kaun Banega Crorepati के 15वें सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। दर्शक शो में हिस्सा लेने के लिए शनिवार रात से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इस बात की जानकारी खुद बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने की है।
#KBC15 Season Registration Link 2023 : बता दें कि अमिताभ बच्चन ने वर्ष 2000 में इस शो के शुरू होने के बाद से इसके प्रस्तोता की भूमिका निभाई है। बच्चन ने “केबीसी” की मेजबानी 2000 में शुरू होने के बाद से की है, 2007 में तीसरे सीज़न को छोड़कर, जिसे सुपरस्टार शाहरुख खान ने होस्ट किया था। कार्यक्रम के 2007 में तीसरे सीज़न को अभिनेता शाहरुख खान ने प्रस्तुत किया था।
“#KBC15 का पंजीकरण 29 अप्रैल से शुरू
80 साल के एक्टर ने शुरुआत से ही रियलिटी शो के मेजबान के रूप में काम किया है। उन्होंने ने ट्विटर पर एक पोस्ट में खबर साझा की। बच्चन ने ट्वीट किया, “#KBC15 का पंजीकरण 29 अप्रैल से शुरू हो रहा है..रात 9 बजे @सोनी टीवी।”
केबीसी 15 के रजिस्ट्रेशन चालू
इस बार भी रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ अमिताभ बच्चन होस्ट करने वाले हैं। इस बीच केबीसी 15 के रजिस्ट्रेशन चालू हो चुके हैं। दरअसल सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर रविवार को एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है।

Facebook



