Keerthy Suresh Wedding: शादी के बंधन में बंधी एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश, बॉयफ्रेंड संग लिए सात फेरे, वायरल हुई खूबसूरत तस्वीरें
Keerthy Suresh Wedding: शादी के बंधन में बंधी एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश, बॉयफ्रेंड संग लिए सात फेरे, वायरल हुई खूबसूरत तस्वीरें
Keerthy Suresh Wedding। Image Credit: keerthysureshofficial Instagram
नई दिल्ली। Keerthy Suresh Wedding: साउथ सिनेमा की सबसे मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने अपनी कथित ब्वॉयफ्रेंड एंथनी थाटिल संग शादी रचा ली है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। बताया गया कि, दोनों ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में गोवा में ट्रेडिशनल वेडिंग की।
बता दें कि, कीर्ति सुरेश ने अपनी शादी की तस्वीरें खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें वो अपने बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल की दुल्हन बने हुए नजर आई। इन तस्वीरों में कार्ति ने फैंस को अपनी वरमाला से लेकर फेरों तक की झलक दिखाई है, जिसे देख उनके फैंस बेहद खुश है। मालूम हो कि, एंथनी थाटिल एक बिजनेसमैन हैं और करीब 15 साल से वह कीर्ति को डेट कर रहे थे और अब उनके हसबैंड बन गए हैं।
Keerthy Suresh Wedding: दरअसल, इस महीने की शुरुआत में कीर्ति और एंटनी के नाम का वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस पर कीर्ति के पैरेंट्स सुरेश कुमार और मेनका सुरेश ने नोट लिखा था, ‘आपको ये बताते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है कि हमारी बेटी 12 दिसंबर को एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर रही है। हम आपके आशीर्वाद का सम्मान करते हैं। वे अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रहे हैं तो उन्हें आशीर्वाद दें।’
View this post on Instagram

Facebook



