Latest Bhojpuri Sexy Video : खेत में छिपकर ऐसा काम कर रहे थे खेसारी लाल-कागज राघवानी..! युवक को आता देख भागे दोनों, देखें वीडियो

Latest Bhojpuri Sexy Video : खेत में छिपकर ऐसा काम कर रहे थे खेसारी लाल-कागज राघवानी..! युवक को आता देख भागे दोनों, देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - July 19, 2024 / 06:16 PM IST,
    Updated On - July 19, 2024 / 06:16 PM IST

Latest Bhojpuri Sexy Video | Khesari Lal-Kajal Raghvani Romantic Video | Watch Online Indian Sexy Video

Latest Bhojpuri Sexy Video : जब किसी के लिए प्‍यार का एहसास होता है, तो जिंदगी बदल जाती है। खासकर जब अपने साथी से मिलने का वक्‍त होता है तो दिल में बुलबुले छूटने लगते हैं। उसमें भी अगर मामला दुनिया से छ‍िप-छ‍िपाकर मिलने का हो तो फिर तन-बदन में जैसे तितलियां उड़ने लगती हैं। प्‍यार, इश्‍क और मोहब्‍बत के इसी एहसास से सजा हुआ एक बेहद रोमांटिक गाना है ‘गजब शुरुआत होखता’, जिसमें काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव भी इसी मायाजाल में उलझे हुए हैं। यह गाना जितना प्‍यारा है, इसका फिल्‍मांकन उससे कहीं अध‍िक जबरदस्‍त।

read more : Employees Regularization News : कर्मचारियों का हल्ला बोल..! सड़क पर बैठकर सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, कहा- ‘जल्द करो वेतन वृद्धि और नियमितीकरण’ 

Latest Bhojpuri Sexy Video : यह गानाा रजनीश मिश्रा के डायरेक्‍शन में बनी फिल्‍म ‘मैं सेहरा बांध के आऊंगा’ से है। फिल्‍म में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी लीड रोल में हैं। जबकि प्रियंका पंडित, अवधेश मिश्रा, संजय पांडे, आनंद मोहन, गोपी राय और किरण यादव प्रमुख भूमिकाओं में।

 

‘गजब शुरुआत होखता’ खाने को आलोक कुमार और सरोदी बोराह ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है। गीत के बोल प्‍यारे लाल यादव ने लिखे हैं। जबकि म्‍यूजिक रजनीश मिश्रा ने ही तैयार किया है। वीडियो में हम देखते हैं कि खेसारी और काजल गांववालों से छुपकर खेत के बीच मिल रहे हैं। लेकिन तभी किसी की आहट होती है तो दोनों फसल के बीच छिप जाते हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp