जबरदस्त एक्शन, शानदार विजुअल्स से भरपूर है किच्चा सुदीप की कब्जा, केजीएफ को कॉपी करना पड़ सकता है भारी….
जबरदस्त एक्शन, शानदार विजुअल्स से भरपूर है किच्चा सुदीप की कब्जा, केजीएफ को कॉपी करना पड़ सकता है भारी....
मुंबई । कन्नड़ सिनेमा की बहुप्रतिक्षित फिल्म कब्जा आज रिलीज हो गई है फिल्म को फैंस की ओर से मिक्स रिस्पांस मिल रहा है। कोई इस फिल्म को मास्टरपीस बता रहा है तो कोई कब्जा को केजीएफ की सस्ती कॉपी बता रहे है। कब्जा को आर चंद्रू ने डायरेक्ट किया है।
कब्जा में कन्नड़ सिनेमा के तीन बड़े स्टार दिखाई दे रहे है। जिसमें सबसे बड़ा नाम डॉ शिवराजकुमार, किच्चा सुदीप और उपेंद्र राव का है। कब्जा को दुनियाभर में 3 हजार से ज्यादा स्क्रीन में रिलीज किया गया है। उपेंद्र और सुदीप की अदायगी फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी है। बाकि बीजीएम और गाने उतने शानदार नही हैं लेकिन फिल्म की परिस्थति के हिसाब से एंटरटेनिंग है।
श्रिया शरण काम फिल्म में ठीक है। फिल्म का पहला हॉप किरदारों को डेवलप करने में खर्च हो जाता है बाकि क्लाइमैक्स औऱ दूसरा हॉप आपके पैसे वूसल कर देत है।

Facebook



