एक्शन से भरपूर है ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर, फैंस बोले – छा गए भाईजान…
एक्शन से भरपूर है 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर : Trailer of Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan is full of action
मुंबई । कल सलमान खान की नई फिल्म किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर रिलीज हुआ। जिसने रिलीद होते ही यूट्यूब में बवाल काट दिया। फिल्म के ट्रेलर को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर की शुरुआत महाभारत के एक डॉयलाग से होती है। सलमान इस फिल्म फुल ऑन एक्शन मोड में दिखाई दे रहे है। पूजा हेगड़े के साथ उनकी केमेस्ट्री देखने लायक थी।
जगपति बाबू ने विलेन के रोल में सबको पीछे छोड़ दिया है। सलमान और जगपति बाबू के बीच कांटे कि टक्कर देखने को मिल रही है। वेंकटेश इस फिल्म में एक सीधे साधे मासूम व्यक्ति का रोल प्ले कर रहे है। कुल मिलाकार किसी का भाई किसी की जान के ट्रेलर में वो सबकुछ जो एक मास मसाला फिल्मों में होनी चाहिए। दमदार डॉयलॉग, बेहतरीन एक्शन, सिंपल लव स्टोरी और सलमान का स्वैग किसी का भाई किसी की जान के ट्रेलर को अलग लेवल पर लेकर जाता है।

Facebook



