एक्शन से भरपूर है ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर, फैंस बोले – छा गए भाईजान…

एक्शन से भरपूर है 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर : Trailer of Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan is full of action

एक्शन से भरपूर है ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर, फैंस बोले – छा गए भाईजान…
Modified Date: April 11, 2023 / 09:54 am IST
Published Date: April 11, 2023 9:54 am IST

मुंबई । कल सलमान खान की नई फिल्म किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर रिलीज हुआ। जिसने रिलीद होते ही यूट्यूब में बवाल काट दिया। फिल्म के ट्रेलर को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर की शुरुआत महाभारत के एक डॉयलाग से होती है। सलमान इस फिल्म फुल ऑन एक्शन मोड में दिखाई दे रहे है। पूजा हेगड़े के साथ उनकी केमेस्ट्री देखने लायक थी।

यह भी पढ़े :  RCB VS LSG: बॉल को बाउंड्री पार स्टैंड पर पहुंचाने के बाद भी बल्लेबाज को अंपायर ने दे दिया आउट, थम गई थी सभी प्लेयर्स की सांसें

जगपति बाबू ने विलेन के रोल में सबको पीछे छोड़ दिया है। सलमान और जगपति बाबू के बीच कांटे कि टक्कर देखने को मिल रही है। वेंकटेश इस फिल्म में एक सीधे साधे मासूम व्यक्ति का रोल प्ले कर रहे है। कुल मिलाकार किसी का भाई किसी की जान के ट्रेलर में वो सबकुछ जो एक मास मसाला फिल्मों में होनी चाहिए। दमदार डॉयलॉग, बेहतरीन एक्शन, सिंपल लव स्टोरी और सलमान का स्वैग किसी का भाई किसी की जान के ट्रेलर को अलग लेवल पर लेकर जाता है।

 ⁠

यह भी पढ़े :  Bhopal News : DB मॉल के रेस्टोरेंट के खाने में मिला जिंदा केंचुआ, शिकायत के बाद Restaurant का लाइसेंस निरस्त…देखें वीडियो 


लेखक के बारे में