Athiya Shetty Pregnancy News : केएल राहुल और अथिया शेट्टी के घर गूंजने वाली है किलकारी, कपल ने फैंस केसाथ शेयर की खुशखबरी
Athiya Shetty Pregnancy News : इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के जीवन में बड़ी खुशखबरी आने वाली है।
Athiya Shetty Pregnancy News
नई दिल्ली : Athiya Shetty Pregnancy News : इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के जीवन में बड़ी खुशखबरी आने वाली है। कपल ने सोशल मीडिया पर एक खुशखबरी साझा की है, जो उनके फैंस को बेहद खुश कर देगी। अथिया शेट्टी प्रेग्नेंट हैं और शादी के दो साल बाद वह पहली बार मां बनने वाली हैं। इस जोड़े ने खुद इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी कोलैब पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि 2025 में उनके घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है।
पोस्ट में उन्होंने लिखा, “हमारा सुंदर आशीर्वाद बहुत जल्द आने वाला है।” इसके बाद दोनों ने बच्चें के कदमों के निशान और नजरबट्टू का इमोजी भी शेयर किया, जो उनके इस नए अध्याय की शुरुआत को और भी खास बना रहा है।
View this post on Instagram
सेलेब्स दे रहे बधाई
Athiya Shetty Pregnancy News : अथिया और केएल राहुल की इस खुशखबरी के बाद सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का ताता लग गया। रकुल प्रीत सिंह ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “OMG! बधाई हो! मैं आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं।” वहीं, रिद्धिमा कपूर साहनी और हुमा कुरैशी ने भी दिल वाले इमोजी भेजे। अथिया के भाई अहान शेट्टी तो इस खुशी में इमोशनल हो गए और उन्होंने भी अपने प्यार भरे संदेश दिए।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है केएल राहुल
Athiya Shetty Pregnancy News : वर्तमान में केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया में इंडिया ए टीम की तरफ से क्रिकेट खेल रहे हैं। वह ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैचों में हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन इस खुशखबरी को साझा करते हुए उन्होंने अपने फैंस को भी बेहद खुश कर दिया है। इस नई शुरुआत के साथ केएल राहुल और अथिया के फैंस इस जोड़े की खुशहाल जिंदगी की कामना कर रहे हैं।

Facebook



