जब एक्ट्रेस के साथ डायरेक्टर ने की बदसलूकी, सेट पर गाली-गलौज से रोने लगी मां

Laapataa Ladies Nitanshi Goel: मेरी मां डायरेक्टर के बराबर में ही बैठी हुई थीं। वो सुनकर उन्हें अच्छा नहीं लग। मेरी मां हर दिन सेट पर रोती थी, बचपन में ही गाली-गलौज वाला सेट देख लिया था।

जब एक्ट्रेस के साथ डायरेक्टर ने की बदसलूकी, सेट पर गाली-गलौज से रोने लगी मां

Laapataa Ladies Nitanshi Goel

Modified Date: May 15, 2024 / 01:17 pm IST
Published Date: May 15, 2024 1:09 pm IST

Laapataa Ladies Nitanshi Goel : लापता लेडीज’ में फूल का किरदार निभाकर फैंस का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस नितांशी गोयल की मासूमियत और उनकी सादगी लोगों को खूब पसंद आ रही है। लापता लेडीज’ से नितांशी गोयल की फैन फालोइंग तगड़ी हुई और नई पहचान मिली है, लेकिन आपको बता दें कि उनके लिए एक्ट्रेस बनने का सफर बिल्कुल आसान नहीं था।

बीते दिनों एक लेटेस्ट इंटरव्यू में नितांशी ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए भावुक हुई थी। नितांशी ने बताया था कि वो 9 टीवी शोज में काम कर चुकी हैं, उसने बताय कि हर शो के डायरेक्टर का स्टाइल अलग था। नितांशी ने बताया कि एक बार एक डायरेक्टर ने उनके साथ काफी बदसलूकी की थी, जिसे देखकर उनकी मां खूब रोई थीं।

 ⁠

read more:  केनरा बैंक, जेएसडब्ल्यू एनर्जी सहित 13 कंपनियों को एमएससीआई इंडिया सूचकांक में किया गया शामिल

Laapataa Ladies Nitanshi Goel नितांशी ने कहा- मुझे याद है एक टीवी शो के डायरेक्टर को मैं पसंद नहीं थी और ये मेरी परफॉर्मेंस की वजह से नहीं था। दरअसल, नितांशी ने रातोंरात एक लड़की को रिप्लेस किया था। जिस लड़की को उन्होंने रिप्लेस किया था, उसके बारे में वो कुछ नहीं जानती थी।

एक्ट्रेस का कहना था कि जब वो सेट पर पहुंचीं, तो उन्हें बिल्कुल भी वेलकम नहीं किया गया। डायरेक्टर उनपर चिल्लाने लगा। एक्ट्रेस ने कहा कि अगर मुझे सिखाओगे तो मैं वैसे ही करूंगी। लेकिन वो (डायरेक्टर) मुझपर चिल्लाने लगे, मोनिटर पर बैठे हुए उन्होंने मेरे बारे में भद्दी बातें कहीं।

read more: Abbas Ansari News : मुख्तार अंसारी की याद में आयोजित प्रार्थना में शामिल होंगे बेटे अब्बास अंसारी, सुप्रीम कोर्ट ने दी अनुमति

मेरी मां डायरेक्टर के बराबर में ही बैठी हुई थीं। वो सुनकर उन्हें अच्छा नहीं लग। मेरी मां हर दिन सेट पर रोती थी, बचपन में ही गाली-गलौज वाला सेट देख लिया था।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com