The Family Man Season 3: ख़त्म हुआ इंतज़ार!.. इस दिन रिलीज़ होगी ‘द फैमिली मैन 3″, जानिए कब और कहाँ देख पाएंगे…

मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन’ का तीसरा सीज़न जल्द आने वाला है। दर्शन कुमार ने हिंट दिया है कि इस बार मेजर समीर पहले से ज्यादा खतरनाक साबित होंगे और श्रीकांत को नए दुश्मनों से जूझना होगा। शो अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगा।

The Family Man Season 3: ख़त्म हुआ इंतज़ार!.. इस दिन रिलीज़ होगी ‘द फैमिली मैन 3″, जानिए कब और कहाँ देख पाएंगे…

Image Source: Screengrab/Prime Video India

Modified Date: September 18, 2025 / 06:53 pm IST
Published Date: September 18, 2025 2:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • द फैमिली मैन सीज़न 3’ अगले 2-3 महीनों में रिलीज़ हो सकता है।
  • जायदीप अहलावत और निमरत कौर भी शो में शामिल होंगे।
  • अगले 2-3 महीनों में सीज़न 3 के रिलीज़ होने की उम्मीद है।

The Family Man Season 3: मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन’ का तीसरा सीज़न जल्द रिलीज़ होगा। सीज़न 2 के क्लिफहैंगर ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है। एक्टर दर्शन कुमार ने मेजर समीर के किरदार में बड़ा अपडेट दिया है। जल्द ही सीज़न 3 का रहस्य खुलने वाला है।

Read More: Bigg Boss 19 Update: बिग बॉस के घर में जबरदस्त विवाद और लड़ाई का तूफान! नॉमिनेशन की आड़ में आए ये 5 सबसे दमदार कंटेस्टेंट…

 मनोज बाजपेयी की चर्चित वेब सीरीज़ ‘द फैमिली मैन’ का तीसरा सीज़न जल्द ही रिलीज़ होने वाला है। IMDb के अनुसार, इस वेब सीरीज का तीसरा सीजन नवंबर 2025 में प्रीमियर होगा। इसका पहला सीजन 2019 और दूसरा, 2021 में आया था और दर्शकों के बीच खूब लोकप्रिय रहा। इस बार कास्ट में जयदीप अहलावत और निमरत कौर की एंट्री हुई है।  पिछले सीज़न की तरह, आगामी भाग भी अमेज़न प्राइम वीडियो पर आएगा। सीज़न 2 के क्लिफहैंगर एंड के बाद से ही दर्शकों में अगले सीज़न को लेकर उत्सुकता बनी हुई थी। अब इस इंतजार पर जल्द ही विराम लग सकता है। एक इंटरव्यू में एक्टर दर्शन कुमार, जो शो में विलेन मेजर समीर का किरदार निभा रहे हैं, ने सीज़न 3 को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया है।

 ⁠

कहानी में नया ट्विस्ट

The Family Man Season 3: एक्टर दर्शन कुमार ने बताया कि आने वाले सीज़न में उनका किरदार पहले से भी कहीं ज्यादा खतरनाक साबित होगा। मेजर समीर भारत के खिलाफ बड़ी साजिश रचते नजर आएंगे और इस बार उनका खेल पूरी तरह से अलग स्तर पर होगा। यही नहीं, इस बार श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) को नए दुश्मनों का सामना करना होगा, जिसमें जायदीप अहलावत और निमरत कौर जैसे दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

सस्पेंस और एक्शन

निर्माताओं राज और डीके के मुताबिक, हर सीज़न में स्केल और ड्रामा को बढ़ाने की चुनौती होती है और इस बार भी ऑडियंस को बड़े सरप्राइज मिलने वाले हैं। सीज़न 3 में न सिर्फ बाहरी खतरों का सामना होगा बल्कि श्रीकांत को अपनी निजी जिंदगी और पारिवारिक रिश्तों की मुश्किलों से भी जूझना होगा। ये निजी और प्रोफेशनल दोनों स्तर पर उनके लिए कठिन साबित होने वाला है।

पुराने चेहरे भी लौटेंगे

फैन्स के लिए खुशखबरी ये भी है कि इस सीज़न में श्रीकांत की फैमिली और टीम के अहम किरदार भी नजर आएंगे। प्रियामणी (सुचित्रा), शरीब हाशमी (जेके तलपड़े), अश्लेशा ठाकुर (धृति) और वेदांत सिन्हा (अथर्व) एक बार फिर कहानी का अहम हिस्सा बनने जा रहे हैं।

कब और कहां होगा रिलीज़?

हालांकि अभी मेकर्स ने ऑफिशियल रिलीज़ डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स और कलाकारों के संकेतों से माना जा रहा है कि ‘द फैमिली मैन सीज़न 3’ अगले 2-3 महीनों में रिलीज़ हो सकता है। दर्शक इसे पिछली बार की तरह अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे।

निर्देशन और लेखन

सीज़न 3 की कहानी राज, डीके और सुमन कुमार ने लिखी है, जबकि डायलॉग्स सुमित अरोड़ा ने दिए हैं। इस बार निर्देशन की जिम्मेदारी सुमन कुमार और तुषार सेठ ने संभाली है। सब मिलाकर ये सीज़न पहले से ज्यादा कॉमेडी, एक्शन और इमोशन लेकर आने वाला है।

Read More: Jolly LLB 3: रिलीज़ से पहले ही विवाद में फंसी ‘जॉली एलएलबी 3’! अक्षय और अरशद की फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने लगाए 8 कट


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।