Bigg Boss 19 Update: बिग बॉस के घर में जबरदस्त विवाद और लड़ाई का तूफान! नॉमिनेशन की आड़ में आए ये 5 सबसे दमदार कंटेस्टेंट…

‘बिग बॉस 19’ के इस हफ्ते शो में हुई नॉमिनेशन प्रक्रिया ने घर के माहौल को और भी तनावपूर्ण बना दिया है, जहां कुछ कंटेस्टेंट्स की किस्मत इस हफ्ते दर्शकों के वोट पर टिकी हुई है। घर के अंदर बढ़ते झगड़े और रणनीतियों ने खेल को पूरी तरह से बदल दिया है, जिससे आने वाले एपिसोड्स में नए मोड़ और ड्रामा देखने को मिलेगा।

Bigg Boss 19 Update: बिग बॉस के घर में जबरदस्त विवाद और लड़ाई का तूफान! नॉमिनेशन की आड़ में आए ये 5 सबसे दमदार कंटेस्टेंट…

Image Source: /BiggBossTak/X

Modified Date: September 16, 2025 / 03:00 pm IST
Published Date: September 16, 2025 3:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दो पॉपुलर कंटेस्टेंट का हुआ चौंकाने वाला एविक्शन।
  • अभिषेक, अशनूर, प्रणित, नेहल और बसीर इस हफ्ते नॉमिनेट।
  • अभिषेक और शहबाज की लड़ाई ने बढ़ाया घर का तापमान।

Bigg Boss 19 Update: ‘बिग बॉस 19’ के इस हफ्ते शो में हुई नॉमिनेशन प्रक्रिया ने घर के माहौल को और भी तनावपूर्ण बना दिया है, जहां कुछ कंटेस्टेंट्स की किस्मत इस हफ्ते दर्शकों के वोट पर टिकी हुई है। घर के अंदर बढ़ते झगड़े और रणनीतियों ने खेल को पूरी तरह से बदल दिया है, जिससे आने वाले एपिसोड्स में नए मोड़ और ड्रामा देखने को मिलेगा। आइये जानते हैं क्या ख़ास हुआ घर में इस हफ्ते …

Read More: Indian OTT Platforms: ‘मंडला मर्डर्स’ से लेकर ‘अंधेरा’ तक, भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म्स हो रहे हैं बोल्ड?

‘बिग बॉस 19’ का ये हफ्ता बहुत से उतार-चढ़ाव से भरा हुआ साबित हो रहा है। जहां दो प्रतिभागी बाहर हो गए, वहीं कुछ स्ट्रांग कंटेस्टेंट को नॉमिनेशन का सामना करना पड़ रहा है। आने वाले एपिसोड्स में ये देखना बहुत ही मज़ेदार होगा कि कौन किस पर भारी पड़ेगा और इस हफ्ते बिग बॉस का सफर किसके लिए आखिरी होगा। इस हफ्ते जहां दो कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर कर दिया गया, वहीं पर अब पांच स्ट्रांग घरवाले नॉमिनेशन की तलवार के नीचे आ चुके हैं। शो का हर एपिसोड हाई वोल्टेज ड्रामा और ट्विस्ट से भरा हुआ है, जिसने ऑडियंस को स्क्रीन से बांधे रखा है।

 ⁠

दो पॉपुलर नामों का एविक्शन

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चित नतालिया और नगमा मिराजकर को वोटिंग में पिछड़ने के कारण बाहर का रास्ता दिखाया गया। दोनों को टॉप कंटेंडर्स माना जा रहा था, जिससे ये ऑडियंस के लिए बड़ा झटका रहा।

अभिषेक और शहबाज की झड़प

घर में इस बार एक बड़ा झगड़ा अभिषेक बजाज और शहबाज बदेशा के बीच देखने को मिला। हालांकि अफवाह थी कि दोनों को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया गया है, लेकिन शहबाज का नाम नॉमिनेशन लिस्ट में नहीं है।

बिग बॉस की चेतावनी

कपड़े, कॉफी और मसाले गायब होने की शिकायतों पर बिग बॉस ने साफ किया कि चीज़ें बिग बॉस ने नहीं हटाईं, बल्कि घरवालों को खुद अपने व्यवहार पर नजर डालनी चाहिए।

नॉमिनेटेड प्रतियोगियों की लिस्ट

अभिषेक बजाज
अशनूर कौर
प्रणित मोर
नेहल चुडासमा
बसीर अली

किसने किसको बचाया?

फरहाना- नेहल और गौरव
प्रणित – तान्या और फरहाना
नीलम – तान्या और कुनिका
नेहल – फरहाना और शहबाज
मृदुल – नीलम और अवेज़
अशनूर – गौरव और तान्या
शहबाज – जीशान और कुनिका
कुनिका – नीलम और शहबाज
अभिषेक – अवेज और अशनूर

बसीर – नीलम और जीशान
जीशान – तान्या और शहबाज
अमाल – नीलम और जीशान
गौरव – मृदुल और नीलम
अवेज – प्रणित और मृदुल
तान्या – नीलम और जीशान

Read More: Disha Patani’s House Firing: इस मशहूर एक्ट्रेस के घर पर फायरिंग, गोल्डी बरार की गैंग ने ली जिम्मेदारी, बोला- संतों के अपमान का लिया बदला

इन नामों में कई चौंकाने वाले चेहरे शामिल हैं, जिन्हें अब तक मजबूत कंटेंडर माना जा रहा था। अब देखना ये होगा कि इनमें से कौन इस हफ्ते दर्शकों की कसौटी पर खरा नहीं उतर पाता और बिग बॉस के घर से बाहर हो जाता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।