नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत के घर आने वाला है नन्हा मेहमान? सिंगर ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खुद किया खुलासा
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत के घर आने वाला है नन्हा मेहमान? Little guest coming to Neha Kakkar and Rohanpreet's house
मुंबईः Neha Kakkar and Rohanpreet हाल ही में हिंदी सिनेमा की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ की प्रेग्नेंसी को लेकर तमाम तरह की कयास भरी खबरें सामने आई थी। लेकिन अब इन खबरों पर विराम लग गया है। दरअसल, नेहा कक्कड़ ने अपने प्रेग्नेंसी को लेकर खुद खुलासा किया है।
Read more : Mouni Roy Latest Photos: बिकिनी में मौनी रॉय का सिजलिंग अंदाज, लोगों ने कहा हॉट नागिन
Neha Kakkar and Rohanpreet नेहा कक्कड़ के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक नई सीरीज शुरू हुई है जिसका नाम है ‘लाइफ ऑफ़ कक्क्ड्स’ (Life Of Kakkars)। आपको बता दें कि इस सीरीज के पहले एपिसोड का सब्जेक्ट है ‘क्या नेहा कक्कड़ प्रेग्नेंट हैं ? आपको बता दें कि इस नए एपिसोड के क्रिएटिव डायरेक्टर कोई और नहीं बल्कि नेहा के भाई टोनी कक्कड़ हैं।इस नए एपिसोड में कक्कड़ फैमिली नेहा की प्रेग्नेंसी और उससे जुड़े रयूमर्स पर बात करती नज़र आती है।
Read more : छत्तीसगढ़ के गौठानों में अब गोबर से बनेगा प्राकृतिक पेंट, सीएम भूपेश की मौजूदगी में 21 नवम्बर को होगा एमओयू
वीडियो में नेहा बताती हैं कि यह सभी रयूमर्स तब शुरू हुए जब कुछ फैन्स की नज़र उनके बढे हुए वज़न पर गई थी।‘लाइफ ऑफ़ कक्क्ड्स’ के पहले एपिसोड में नेहा कक्कड़ ने यह भी बताया है कि उन्होंने पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ क्यों छोड़ा था।इस सीरीज के दौरा नेहा ने उन आर्टिकल्स और वीडियो के बारे में भी बात की है जिसमें उनकी और रोहनप्रीत की शादी की ‘असली’ वजह के बारे में लिखा गया था।
Read more : Google Pay ने लॉन्च किया ये खास फीचर्स, यूचर्ज को ट्रांजेक्शन में होगी सुविधा
नेहा ने पहली बार खुलकर बताया कि वह प्रेग्नेंट नहीं हैं और उनका वजन इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि वह खूब अच्छा-अच्छा खाना खा रही हैं।नेहा ने भी कहा कि वह जल्द ही अपना वजन कम करना चाहती हैं और जल्द ही इस दिशा में प्रयास करना शुरू कर देंगी।

Facebook



