यो यो हनी सिंह का लवरात्रि प्रेम देखें रंगतारी में

यो यो हनी सिंह का लवरात्रि प्रेम देखें रंगतारी में

यो यो हनी सिंह का  लवरात्रि प्रेम देखें  रंगतारी में
Modified Date: December 4, 2022 / 02:27 am IST
Published Date: December 4, 2022 2:27 am IST

मुंबई। आयुष शर्मा ने हाल ही में  लवरात्रि’ के अगले गीत “रंगतारी” की घोषणा की थी जो बुधवार को रिलीज होने के लिए तैयार हैं। अभिनेता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिये अगले दो दिनों में गाना रिलीज होने की घोषणा की है।

 

 ⁠

“रंगतारी” आयुष शर्मा का पहला सोलो गीत होगा जिसे यो यो हनी सिंह, तनिष्क बागची और शब्बीर अहमद ने अपनी खूबसूरत आवाज़ दी है।निर्माताओं ने हाल ही में गाने का टीज़र रिलीज किया है जो धमाकेदार बीट के साथ त्योहार के लिए बिल्कुल परफ़ेक्ट गाना है और गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले यानी 12 सिंतबर को रिलीज करने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें –अक्षय कुमार को जन्मदिन पर कलाकार ने दिया सबसे स्पेशल उपहार,जानिए क्या है खास

 लवरात्रि से पहले गीत ‘चोगाड़ा’ के बाद ‘आंख लड़ जावे’ और ‘तेरा हुआ’ जैसे चार्टबस्टर गाने रिलीज हो चुके है जिसके बाद अब फ़िल्म के आगामी गीत ‘रंगतारी’ के प्रति हर किसी का उत्साह बढ़ गया है।गुजरात की पृष्ठभूमि पर आधारित ” लवरात्रि” की कहानी आयुष शर्मा और वरिणा हुसैन की प्रेम कहानी के इर्दगिर्द घूमती हुई नज़र आएगी।

ये भी पढ़ें –सुहाना खान, अनन्‍या पांडे और शनाया कपूर हैं आज के फैशन स्टार देखें उनके HOT अवतार

“लवरात्री” में गरबा कहानी का एक अनिवार्य हिस्सा है इसिलए आयुष और वारिना को गरबा सीखने के लिए कठिन प्रशिक्षण से गुज़रना पड़ा था। आयुष और वारिना अक्सर गरबा अभ्यास की तस्वीरें और वीडियो के साथ अपने प्रशंसकों का ध्यान आकर्षित करते आये है।” लवरात्रि” नीरेन भट्ट द्वारा लिखी गयी है जो एक प्रसिद्ध गुजराती लेखक और पटकथा लेखक है। यह रोमांटिक ड्रामा सलमान खान फिल्म्स के अगले वेंचर को चिह्नित करेगा।सलमान खान फिल्म्स बैनर के तहत बनी यह फिल्म सलमान खान द्वारा निर्मित है और 5 अक्टूबर, 2018 के दिन नज़दीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

वेब डेस्क IBC24

 


लेखक के बारे में