सलमान के बहनोई आयुष की ‘लवरात्रि’ का ट्रेलर रिलीज.. फिल्म में भरा है गुजराती रंग
सलमान के बहनोई आयुष की 'लवरात्रि' का ट्रेलर रिलीज.. फिल्म में भरा है गुजराती रंग
मुंबई। सलमान के बहनोई आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की डेब्यू फिल्म ‘लवरात्रि’ का ट्रेलर आज जारी हो गया है। इस फिल्म को सलमान खान प्रोडक्शन ने बनाया है। फिल्म को अभिराज मीनावाला ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के नाम ‘लवरात्रि’ को लेकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म घरेलू टॉपिक पर आधारित है। फिल्म की कहानी गुजराती बैकग्राउंउ पर बेस्ड है, जिसमें एक जोड़े की लव स्टोरी दिखाई गई है। दोनों का प्यार नवरात्रि के दौरान गरबा करते हुए परवान चढ़ता है।
पढ़ें- हाथियों ने आंगनबाड़ी की खिड़की तोड़कर अंदर सो रहे महिला और बच्चे की ली जान
आजकल अच्छी-अच्छी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ठिक नहीं पाती है, वहीं अगर हम लवरात्रि के ट्रेलर की बात करें तो इसमें खास दम नहीं दिखता, आप ट्रेलर देखकर अंदाजा लगा सकते हैं, ऐसी कहानियां कई बार पर्दे पर आती हैं, और चली जाती हैं। वैसे फिल्म भाईजान के प्रोडक्शन में बन रही है, तो कुछ भी हो सकता है। बता दें कि ट्रेलर के अंत में अरबाज़ खान और सोहेल खान भी छोटे से कैमियो में नजर आते हैं।
फिलहाल आप फिल्म का ट्रेलर देखिए और इंतजार करिए ये फिल्म 5 अक्टूबर,2018 को रिलीज होगी।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



