पिछले कुछ समय से विवादों में चल रहे पहलाज निहलानी को हटाकर सेंसर बोर्ड के चेयरमेन मशहूर गीतकार प्रसून जोशी को बनाया गया है। साथ ही एक्ट्रेस विद्या बालन को सेंसर बोर्ड का सदस्य बनाया गया है। लगातार कुछ फिल्मों में कट्स और अपने सुझावों को लेकर पहलाज निहलानी विवाद में आए। फिल्म उड़ता पंजाब, लिपिस्टिक अंडर माय बुर्का और अंग्रेजी फिल्मों की सीरीज जेम्स बांड को सर्टिफिकेट देने के फैसले पर पहलाज निहलानी सवालों के घेरे में रहे। वे साल 2015 में सेंसरबोर्ड के चेयरमेन बने थे। उनकी जगह नियुक्त प्रसून जोशी गीतकार के अलावा मशहूर ऐडमैन भी रहे हैं। प्रसून जोशी ने भाग मिल्खा भाग, तारे जमीन पर, रंग दे बसंती, देल्ही-6 जैसी फिल्मों के लिए गाने लिखे हैं। उन्हें तीन बार फिल्मफेयर और दो बार नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है।