Drishyam 3 Release Date: 'दृश्यम 3' इस दिन होगी रिलीज, 'विजय सलगांवकर' के किरदार में नजर आएंगे ये एक्टर / Image: Star Studio18 XDrishyam 3 Release Date: 'दृश्यम 3' इस दिन होगी रिलीज, 'विजय सलगांवकर' के किरदार में नजर आएंगे ये एक्टर / Image: Star Studio18 X
नयी दिल्ली: Drishyam 3 Release Date अजय देवगन अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दृश्यम 3’, दो अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माताओं ने इसकी घोषणा की। फिल्म के लेखक अभिषेक पाठक ही इसका निर्देशन भी कर रहे हैं। फिल्म ‘स्टार स्टूडियो18’ द्वारा प्रस्तुत की जा रही है। वहीं, आलोक जैन, अजित अंधारे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक इसके निर्माता हैं।
फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर ‘विजय सलगांवकर’ की अपनी प्रसिद्ध भूमिका में नजर आएंगे। उनके साथ तब्बू, श्रिया सरन, इशिता दत्ता, रजत कपूर और अक्षय खन्ना भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे।
Aakhri hissa baaki hai. In cinemas on 2nd October, 2026. pic.twitter.com/EHk9hW7R7H
— Star Studio18 (@starstudio18_) December 22, 2025
निर्माताओं ने रिलीज की तारीख की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर एक टीजर साझा किया। इसके कैप्शन में लिखा है, ‘दृश्यम3 दृश्यम डे पर। आखिरी हिस्सा बाकी है। 2 अक्टूबर, 2026 को सिनेमाघरों में।’
‘दृश्यम’ का पहला भाग 2015 में और दूसरा 2022 में रिलीज हुआ था। यह फिल्म शृंखला मूल रूप से जीतू जोसेफ द्वारा निर्देशित मलयालम फिल्मों की हिंदी रीमेक है, जिसमें मोहनलाल ने जॉर्जकुट्टी की मुख्य भूमिका निभाई है।