(Toxic Movie/ Image Credit: toxic_themovie insta)
Toxic Movie: लंबे समय से चर्चा थी कि कियारा आडवाणी, केजीएफ स्टार यश की फिल्म टॉक्सिक में मुख्य भूमिका निभाएंगी। अब आखिरकार फिल्म से उनका पहला लुक सामने आ गया है, जिसमें वह एक बेहद प्रभावशाली और दमदार किरदार में नजर आ रही हैं। उनके इस अवतार ने दर्शकों में उत्सुकता और उत्साह दोनों बढ़ा दिया है।
टॉक्सिक कियारा की मां बनने के बाद दूसरी फिल्म है। पहले वह वॉर 2 की शूटिंग कर रही थीं और इसके साथ ही यश की टॉक्सिक भी पूरी कर रही थीं। प्रेग्नेंसी और मातृत्व के बावजूद उन्होंने अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट में कोई कमी नहीं आने दी और अब बड़े पर्दे पर वापसी करने की तैयारी में हैं।
यश ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कियारा का पहला लुक साझा किया। पोस्टर में कियारा स्टेज पर ग्लैमरस अवतार में खड़ी नजर आ रही हैं, जबकि उनकी आंखों में छुपा दर्द भी साफ दिखाई दे रहा है। फिल्म में वह नादिया के किरदार में दिखाई देंगी, जिसे यश ने ‘ए टॉक्सिक फेयरीटेल फॉर ग्रोएन अप्स’ के रूप में पेश किया है।
यश की टॉक्सिक की टक्कर रणवीर सिंह की धुरंधर पार्ट 2 से होगी। यह फिल्म अगले साल 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास कर रहे हैं। कियारा के नए लुक और किरदार ने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है और यह उनके अब तक के सबसे अलग रोल में से एक माना जा रहा है।