Maharani 4 Release Date /Image Credit: Sony Liv
Maharani 4 Release Date: हुमा कुरैशी स्टारर वेब सीरीज ‘महारानी 4’ के रिलीज का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है। बता दें कि, महारानी 4 रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। यह सीरीज 6 जून से ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव (Sony Liv) पर ऑनलाइन स्ट्रीम की जाएगी। इस सीरीज में बिहार की पृष्ठभूमि पर बखूबी सत्ता के खेल को दिखाया गया है।
बता दें कि, मेकर्स ने मार्च में ‘महारानी 4′ का टीजर जारी किया था जिसमें ‘रानी भारती’ के दमदार डायलॉग्स सुनने को मिले थे। वहीं, अब ‘रानी भारती’ एक बार पिर वापसी को तैयार है। इस सीरीज में हुमा के पति का किरदार अभिनेता सोहम शाह ने निभा रहे हैं। सीरीज में हुमा कुरैशी के साथ अमित सियाल, विनीत कुमार, कनी कुसरुति, अनुजा साठे, सुशील पांडे, दिव्येंदु भट्टाचार्य, सोहम शाह और प्रमोद पाठक भी अहम रोल निभाते नजर आ रहे हैं।
Maharani 4 Release Date:‘महारानी 4’ की कहानी को उमाशंकर सिंह ने सुभाष कपूर और नंदन सिंह के साथ मिलकर लिखा है। वहीं, इसका निर्माण सुभाष कपूर ने किया है और निर्देशक सौरभ भावे हैं। मालूम हो की सीरीज ‘महारानी’ का पहला सीजन साल 2021 में सोनी लिव पर आया था। दूसरा सीजन जुलाई 2022 में आया था, वहीं तीसरा सीजन 2024 में आया था।
Ho jaiye taiyaar
Maharani ka swagat karne chauthi baar!#MaharaniS4 teaser out now!#MaharanionSonyLIV pic.twitter.com/KDvwRXHIBH— Sony LIV (@SonyLIV) March 3, 2025