Maharani 4 OTT Release Date: सत्ता हिलाने लौट रही रानी भारती..! ओटीटी पर इस दिन रिलीज होगी ‘महारानी 4’, जानें कब और कहां देख सकेंगे आप

Maharani 4 OTT Release Date: सत्ता हिलाने लौट रही रानी भारती..! ओटीटी पर इस दिन रिलीज होगी 'महारानी 4', जानें कब और कहां देख सकेंगे आप

  •  
  • Publish Date - June 5, 2025 / 03:02 PM IST,
    Updated On - June 5, 2025 / 03:02 PM IST

Maharani 4 Release Date /Image Credit: Sony Liv

HIGHLIGHTS
  • 6 जून को Sony Liv पर स्ट्रीम की जाएगी
  • सीरीज में बिहार की पृष्ठभूमि पर सत्ता के खेल को दिखाया गया है
  • ‘रानी भारती' के दमदार डायलॉग्स आपका दिल जीत लेंगे

Maharani 4 Release Date: हुमा कुरैशी स्टारर वेब सीरीज ‘महारानी 4’ के रिलीज का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है। बता दें कि, महारानी 4 रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। यह सीरीज 6 जून से ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव (Sony Liv) पर ऑनलाइन स्ट्रीम की जाएगी। इस सीरीज में बिहार की पृष्ठभूमि पर बखूबी सत्ता के खेल को दिखाया गया है।

Read More: Mouni Roy Hot Pic: ‘बार्बी’ गर्ल बनी मौनी रॉय, टैंक टॉप पहन बाथटब में दिए कातिलाना पोज 

बता दें कि, मेकर्स ने मार्च में ‘महारानी 4′  का टीजर जारी किया था जिसमें ‘रानी भारती’ के दमदार डायलॉग्स सुनने को मिले थे। वहीं, अब ‘रानी भारती’ एक बार पिर वापसी को तैयार है। इस सीरीज में हुमा के पति का किरदार अभिनेता सोहम शाह ने निभा रहे हैं। सीरीज में हुमा कुरैशी के साथ अमित सियाल, विनीत कुमार, कनी कुसरुति, अनुजा साठे, सुशील पांडे, दिव्येंदु भट्टाचार्य, सोहम शाह और प्रमोद पाठक भी अहम रोल निभाते नजर आ रहे हैं।

Read More: BARC TRP Ratings Week 21: नंबर 1 पर अनुपमा का जलवा बरकरार.. पहली बार टॉप 5 में लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 की एंट्री, जानें 21वें सप्ताह की रेटिंग्स

Maharani 4 Release Date:‘महारानी 4’ की कहानी को उमाशंकर सिंह ने सुभाष कपूर और नंदन सिंह के साथ मिलकर लिखा है। वहीं, इसका निर्माण सुभाष कपूर ने किया है और निर्देशक सौरभ भावे हैं। मालूम हो की सीरीज ‘महारानी’ का पहला सीजन साल 2021 में सोनी लिव पर आया था। दूसरा सीजन जुलाई 2022 में आया था, वहीं तीसरा सीजन 2024 में आया था।