Publish Date - June 5, 2025 / 01:02 PM IST,
Updated On - June 5, 2025 / 01:02 PM IST
BARC TRP Ratings Week 21/Image Credit:
Hotstar
HIGHLIGHTS
बार्क इंडिया ने जारी की साल 20225 के 21वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट
नंबर 1 पर अनुपमा का जलवा बरकरार
पहली बार टॉप 5 में लाफ्टर शेफ़्स सीजन 2 की एंट्री
BARC TRP Ratings Week 21: बार्क इंडिया ने साल 2025 के 21वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि, बीते कुछ महीने से IPL 2025 के चलते टीवी सीरियल्स की टीआरपी में कई बड़े बदलाव देखने को मिल थे। कई फेमस शो की टीआरपी गिरने लगी थी। ऐसे में बात करें 21वें हफ्ते की तो इस बार भी नंबर पर अनुपमा ने जगह बनाई है। बता दें कि, बार्क इंडिया हर सप्ताह टीआरपी लिस्ट जारी करता है, जिससे पता चलता है कि टीवी का कौन सा शो कितने पानी में है। ऐसे में आइए जानते हैं इस हफ्ते की लिस्ट…
इधर, वसुधा 11वें नंबर पर पहुंच गई, उसके बाद जागृति 12वें और शिव शक्ति 13वें नंबर पर आ गए। अगले पायदान पर भाग्य लक्ष्मी 14वें, मन्नत 15वें और जाने अनजाने हम मिले 16वें नंबर पर रहे। उल्लेखनीय रूप से, गुम है किसी के प्यार में 17वें नंबर पर खिसक गया, उसके बाद कुमकुम भाग्य, राम भवन और परिणीति क्रमशः 18वें, 19वें और 20वें स्थान पर रहे।