मेकर्स ने बढ़ाया ‘पुष्पा 2’ का बजट, प्लान कर रहे एक्शन सीक्वेंस और स्टंट्स, रिलीज डेट को लेकर सामने आई ये बात
Makers increased the budget of 'Pushpa 2' : साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा- द राइज' को दर्शकों ने खूब प्यार दिया और फिल्म ने
'Pushpa 2'
मुंबई : Makers increased the budget of ‘Pushpa 2’ : साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा- द राइज’ को दर्शकों ने खूब प्यार दिया और फिल्म ने जमकर कमाई की। फिल्म से मेकर्स को तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में इस फिल्म की धमाकेदार बिजनेस की उम्मीद तो थी। लेकिन उन्हें ये नहीं पता था कि, हिंदी दर्शकों में भी पुष्पा’ का जादू सर चढ़कर बोलेगा।
यह भी पढ़े :
‘पुष्पा 2’ में महत्वपूर्ण किरदार निभा सकते हैं विजय सेतुपति
Makers increased the budget of ‘Pushpa 2’ : फिल्म के मेकर्स अब सीक्वल ‘पुष्पा- द रूल’ को और भी ज्यादा जोरदार बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते। कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि ‘पुष्पा 2’ में दमदार एक्टर विजय सेतुपति एक महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाले हैं। फिल्म की कास्ट में अल्लू अर्जुन के साथ फहाद फाजिल और रश्मिका मंदाना पहले से हैं।
प्लान किए जा रहे एक्शन सीक्वेंस और स्टंट्स
Makers increased the budget of ‘Pushpa 2’ : ‘पुष्पा पार्ट 2’ के लिए ऐसे एक्शन सीक्वेंस और स्टंट्स प्लान किए जा रहे हैं जिन्हें देखने के बाद जनता का मुंह खुला रह जाएगा। जाहिर सी बात है, फिल्म को जोरदर बनाने के लिए बजट तो अच्छा खासा खर्च होगा ही। अब मेकर्स ने ‘पुष्पा-द राइज’ के बजट को लेकर एक ऐसा अपडेट शेयर किया है कि फैन्स की एक्साइटमेंट बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी।
यह भी पढ़े : 25 वर्षीय युवती की गोली मारकर हत्या, कार में इस हालत में मिली लाश, अंदर बैठा था एक शख्स
मेकर्स ने बताया ‘पुष्पा 2’ के लिए पड़ेगी 500 करोड़ की जरुरत
Makers increased the budget of ‘Pushpa 2’ : रिपोर्ट्स में सामने आया था कि अल्लू अर्जुन की इस दमदार सीक्वल का बजट 350 करोड़ रुपये होने वाला है। मगर अब फिल्म के प्रोड्यूसर्स में से एक वाई रवि शंकर ने कहा है कि ‘पुष्पा 2’ का बजट इससे भी ज्यादा होने वाला है। शंकर ने हाल ही में, साउथ फिल्मों के हिंदी मार्किट में भौकाल जमाने को लेकर बताया कि उन्हें अभी भी नॉर्थ इंडिया में फिल्म को भरपूर प्रमोट न कर पाने का मलाल है। शंकर ने कहा, “हम साउथ इंडिया से बाहर फिल्म की कामयाबी से यकीनन बहुत हैरान थे। हमें नहीं पता था कि ये इतनी बड़ी होगी क्योंकि हमने प्रोमोशन पर ज्यादा समय नहीं खर्च किया था।” आगे उन्होंने अंदाजा लगाया कि ‘पुष्पा 2’ के लिए 500 करोड़ रुपये की जरूरत पड़ेगी।
10 भाषाओं में रिलीज हो सकती है ‘पुष्पा 2’
Makers increased the budget of ‘Pushpa 2’ : शंकर ने बताया कि नेपाल का एक डिस्ट्रीब्यूटर उन्हें ‘पुष्पा’ के प्रिंट के लिए मुंह मांगी रकम देने के लिए राजी था। फ्लाइट में मिले पाकिस्तान के एक फिल्म मेकर ने उनके आगे फिल्म के एक गाने की बहुत तारीफ की थी। शंकर ने बताया कि अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म की कामयाबी और पॉपुलैरिटी जितनी बड़ी रही, उसे देखते हुए मेकर्स अब 10 भाषाओं और कई पड़ोसी देशों में फिल्म रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं।
अगस्त 2023 तक फिल्म को रिलीज करना चाहते हैं मेकर्स
Makers increased the budget of ‘Pushpa 2’ : एक रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने यह भी हिंट दिया कि ‘पुष्पा 2’ के प्रोमोशन का बजट 5 गुना बढ़ सकता है और 500 करोड़ रुपये तक का खर्च आ सकता है। इस बार वो देश के हर हिस्से में लगभग दो महीने तक जोरदार तरीके से फिल्म प्रोमोट करना चाहते हैं। रिलीज डेट की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने बताया कि वो अगस्त 2023 तक फिल्म को रिलीज कर देना चाहते हैं। पहले आईं रिपोर्ट्स के हिसाब से फिल्म को दिसंबर 2022 तक रिलीज करने का प्लान किया गया था। मगर अब मेकर्स से हुई बातचीत से लगता है कि वो फिल्म को धमाकेदार हिट बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ने वाले।

Facebook



