25 वर्षीय युवती की गोली मारकर हत्या, कार में इस हालत में मिली लाश, अंदर बैठा था एक शख्स
Patni ne pati ko maari goli
girl shot dead : जबलपुर- शहर के भटोली नर्मदा कुंड के पास से एक बड़ी घटना सामने आई है जहां एक यवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई जिसकी लाश एक कार से वरामद हुई है। क्षेत्रिय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
girl shot dead : जानकारी के अनुसार युवती की उम्र करीब 25 वर्ष बताई गई है। पुलिस द्वारा कार से लाश को बरामद कर पता चला कि युवती को गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया है। वहीं उसके साथ एक युवक के होने की बात भी सामने आई है। पुलिस ने युवती की पहचान कर परिजनों के सूचना देते हुए हत्या की जांच कर रही है।
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook



