मशहूर अभिनेता का निधन, सौ से अधिक फिल्मों में किया काम, अस्पताल में ली अंतिम सांस
मशहूर अभिनेता का निधन, सौ से अधिक फिल्मों में किया काम, अस्पताल में ली अंतिम सांस! Malayalam actor C V Dev passes away
Tiranga Yatra
कोझिकोड: Malayalam actor C V Dev passes away सौ से अधिक फिल्मों और कई नाटकों में अभिनय कर चुके मलयालम अभिनेता सी वी देव का सोमवार को यहां निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों के कारण उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
Read More: प्रदेश में लगातार तीसरे दिन भी हो रही जोरदार बारिश, जनता को करना पड़ रहा समस्याओं का सामना
Malayalam actor C V Dev passes away मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया है। उनकी कुछ प्रमुख फिल्मों में ‘साध्यम’, ‘ई पुझायुम कडान्नू’, ‘मिझि रैंडिलम’, ‘चंद्रोलसवम’ शामिल हैं।

Facebook



