MasterChef India 8 Winner: जूस की दुकान चलाने वाले शख्स के सिर पर सजा मास्टरशेफ इंडिया का ताज, ट्रॉफी के साथ जीता बड़ा कैश प्राइज
MasterChef India 8 Winner: जूस की दुकान चलाने वाले शख्स के सिर पर सजा मास्टरशेफ इंडिया का ताज, MasterChef India 8 Winner Mohammed Ashiq
MasterChef India winner Mohammed Ashiq
MasterChef India 8 Winner: मास्टरशेफ इंडिया का 8वां सीजन समाप्त हो चुका है। किसी ने सोचा नहीं होगा कि इस बार इस सीजन में महज 24 साल के मोहम्मद आशिक (MasterChef India 8 Winner Mohammed Ashiq) मास्टरशेफ इंडिया का खिताब जीत लेंगे। बता दें कि मोहम्मद आशिक जूस का दुकान चलाते थे। इसके बाद उन्होंने मास्टरशेफ इंडिया में आने का फैसला लिया और कड़ी मेहनत के बाद जीत भी हासिल कर ली।
Read More: Actor Bhupendra Singh Arrested: ‘मधुबाला’ सीरियल के एक्टर की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार
मास्टरशेफ इंडिया का 8वां सीजन 16 अक्टूबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर शुरू हुआ था। वहीं, 8 दिसंबर को इस शो का फिनाले हुआ। मास्टरशेफ इंडिया बनने के लिए इस शो में दुनियाभर से आए कई कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया था। लेकिन, इन सब को मात देते हुए 24 साल के मोहम्मद आशिक (MasterChef India 8 Winner Mohammed Ashiq) ने अपनी बेहतरीन कुकिंग स्किल्स दिखा कर इस सीजन का ताज अपने नाम किया। मोहम्मद आशिक को मचमाती ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये भी मिले।
Read More: PVC Aadhar Card: आधार कार्ड में होगी ATM जैसी मजबूती, बस घर बैठे करना होगा ये काम
बता दें कि मोहम्मद आशिक मैंगलोर के रहने वाले हैं। ‘मास्टरशेफ इंडिया’ में आने से पहले आशिक (MasterChef India 8 Winner Mohammed Ashiq) मैंगलोर में ही जूस की दुकान चलाते थे। इस शो में मोहम्मद आशिक का सफर आसान नहीं था। पिछले सीजन में फेल होकर भी आशिक ने अपनी मेहनत साबित करते हुए शो के पहले डिजिटल-एक्सक्लूसिव सीजन में अपने मास्टरशेफ इंडिया के सपने को पूरा किया है।

Facebook



