फिल्म ‘मोनिका-ओ माय डार्लिंग’ की रिलीज़ डेट हुई आउट, राजकुमार राव के साथ बॉलीवुड की ये हॉट एक्ट्रेसेस करेंगी स्क्रीन शेयर

The release date of the film 'Monica-O My Darling' is out, these hot actresses of Bollywood will share the screen with Rajkummar Rao

फिल्म ‘मोनिका-ओ माय डार्लिंग’ की रिलीज़ डेट हुई आउट, राजकुमार राव के साथ बॉलीवुड की ये हॉट एक्ट्रेसेस करेंगी स्क्रीन शेयर

film 'Monica-O My Darling' is going to release on 11november

Modified Date: December 4, 2022 / 10:24 am IST
Published Date: December 4, 2022 10:24 am IST

film ‘Monica-O My Darling’ is going to release on 11november; मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी की अपकमिंग फिल्म ‘मोनिका-ओ माय डार्लिंग ” जल्द ही रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में हुमा के साथ एक्ट्रेस राधिका आप्टे और एक्टर राजकुमार राव एक साथ काम करते नजर आएंगे। यह पहली बार है जब बॉलीवुड के ये 3 दिग्गज कलाकार एक साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे है। इस फिल्म का टीज़र तो पहले ही रिलीज़ कर दिया गया था। जो की काफी शानदार है। तो वही अब इस फिल्म के रिलीज़ डेट का भी खुलासा कर दिया गया है। मेकर्स ने बताया कि यह फिल्म इस साल 11 नवंबर 2022 को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

यह भी पढ़े: Lawyer Anurag Sahu Suicide Case मृतक अधिवक्ता के 3 साथी Arrest धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं में अपराध दर्ज

11 नवंबर को फिल्म होगी रिलीज़

film ‘Monica-O My Darling’ is going to release on 11november: फिल्म ‘मोनिका-ओ माय डार्लिंग’ एक डार्क कॉमेडी होगी। जिसमें सस्पेंस थ्रिलर के साथ कॉमेडी क्राइम, ड्रामा सब दशकों को देखने को मिलेगा। इस फिल्म का निर्देशन वासन बाला बे किया है तो वही फिल्म की स्क्रिप्ट योगेश चांडेकर ने लिखी है। इस फिल्म के टीज़र आउट होने के बाद से ही फैंस इस फिल्म के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। बता दें कि मुख्य किरदारों के अलावा फिल्म में सिकंदर खेर भी महत्वपूर्ण किरदार निभाते नजर आएंगे। साथ ही इस फिल्म में एक्टर्स भगवती पेरुमल, आकांक्षा रंजन कपूर, सुकांत गोयल (दोबारा) और ज़ैन मैरी खान भी काम करते नजर आएगी। अब देखना ये है कि रिलीज़ होने के बाद यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर अपना जादू चलता है।

 ⁠

 


लेखक के बारे में