Ram Gopal Varma News: मशहूर फिल्म डाइरेक्टर रामगोपाल वर्मा को जेल!.. इस मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, भारी-भरकम जुर्माना भी
रामगोपाल वर्मा को शिकायतकर्ता को तीन महीने के भीतर 372,219 रुपये का मुआवजा देने का भी निर्देश दिया गया है. मुआवजा न चुकाने की स्थिति में, वर्मा को तीन महीने की साधारण जेल और भुगतनी होगी.
Filmmaker Ram Gopal Varma || Image- Hindustan Times
Filmmaker Ram Gopal Varma to three months in jail : मुंबई: सात साल पुराने चेक बाउंस मामले में अंधेरी की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा को दोषी ठहराते हुए तीन महीने की जेल की सजा सुनाई है। कोर्ट का यह फैसला मंगलवार को सुनाया गया। हालांकि, फैसला सुनाए जाने के दिन वर्मा अदालत में उपस्थित नहीं हुए, जिस कारण उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी कर दिया गया है।
यह सजा ऐसे समय में आई है जब वर्मा ने हाल ही में अपने नए प्रोजेक्ट ‘सिंडिकेट’ की घोषणा की थी। अदालत ने पुलिस को निर्देश दिया है कि वे वर्मा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करें। यह मामला नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट की धारा 138 के तहत दर्ज किया गया था, जिसमें चेक बाउंस से संबंधित अपराध आते हैं।
2018 का मामला और विवाद की जड़
Filmmaker Ram Gopal Varma to three months in jail : यह मामला 2018 में दायर किया गया था, जिसमें श्री नामक कंपनी ने महेशचंद्र मिश्रा के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाई थी। इस विवाद का संबंध राम गोपाल वर्मा की फर्म “कंपनी” से है। वर्मा, जिन्होंने “सत्या,” “रंगीला,” “कंपनी,” और “सरकार” जैसी सफल फिल्में दी हैं, पिछले कुछ वर्षों से वित्तीय परेशानियों का सामना कर रहे हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान उनकी आर्थिक स्थिति और खराब हो गई, जिसके चलते उन्हें अपना कार्यालय तक बेचना पड़ा।
मुआवजे का आदेश और अतिरिक्त सजा का प्रावधान
मजिस्ट्रेट ने अपने आदेश में वर्मा को शिकायतकर्ता को तीन महीने के भीतर 3,72,219 रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया है। यदि वर्मा इस राशि का भुगतान करने में विफल रहते हैं, तो उन्हें अतिरिक्त तीन महीने की साधारण जेल भुगतनी होगी।
Filmmaker Ram Gopal Varma to three months in jail : राम गोपाल वर्मा का नाम भारतीय सिनेमा में बड़े निर्देशकों में गिना जाता है, लेकिन हाल के वर्षों में उनके करियर में गिरावट आई है। इस सजा के बाद उनकी पेशेवर और व्यक्तिगत चुनौतियां और बढ़ सकती हैं।
Mumbai court sentences filmmaker Ram Gopal Varma to three months in jail in a cheque bounce case pic.twitter.com/TlPH4a8LWE
— Press Trust of India (@PTI_News) January 23, 2025

Facebook



