#MyDearAJITHKUMAR: एक्टर AJITH KUMAR की एक झलक पाने के लिए घर के सामने उमड़ी भीड़, हाथ हिलाकर किया उनका अभिवादन
एक्टर AJITH KUMAR की एक झलक पाने के लिए घर के सामने उमड़ी भीड़, हाथ हिलाकर किया उनका अभिवादन! My Dear AJITH KUMAR
चेन्नई: My Dear AJITH KUMAR साउथ फिल्मों के जाने माने एक्टर अजीत कुमार एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सामने आए वीडियो में उनके घर के सामने फैन्स की भीड़ लगी हुई है जो उनकी एक झलक पाने के लिए जमा हुए हैं। वहीं, अजीत कुमार अपने छत से हाथ हिलाकर फैन्स का अभिवादन कर रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है।
पर्सनल लाइफ की बात करें तो अभिनेता अजीत ने 10वीं तक ही पढ़ाई की है। इसके बाद पढ़ाई बीच में ही छोड़कर उन्होंने नौकरी पकड़ ली। अभिनेता ने शुरुआत में मैकेनिक के तौर पर काम किया और ट्रेनिंग ली, लेकिन अभिनेता के पिता को यह काम पसंद नहीं आया, जिसके बाद उन्होंने फैमिली फ्रेंड की एक्सपोर्ट कंपनी ज्वाइन कर ली थी। यहां पर वह सेल्समैन के तौर पर काम करते थे। बाद में यह कंपनी बंद हो गई तो उन्हें एक्टिंग का रुख करना पड़ा था।
अजीत कुमार की फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि बॉलीवुड भी उन्हें कॉपी करता है। जी हां, सही सुना आपने। इनमें एक नाम बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान अपनी फिल्मों में अजीत को कॉपी करने की कोशिश करते हैं। फिर वह चाहे उनका स्टाइल हो या फिल्मों में एक्शन सीन हो।
आपको बता दें कि अभिनेता अजीत कुमार साउथ सिनेमा के डिमांडिंग एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं। यही नहीं, अजीत अपनी हर फिल्म के लिए काफी मोटी फीस भी लेते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह एक फिल्म के लिए 16 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। अजीत ने बिना किसी गॉडफादर के सफलता हासिल की है।
We LOVE You #AjithKumar Sir #MyDearAJITHKUMAR ❤️pic.twitter.com/HFBbbpYlkN
— AJITHKUMAR FANS CLUB (@ThalaAjith_FC) June 22, 2023

Facebook



