एकता के बेटे का नामकरण, स्मृति ईरानी सहित बॉलीवुड के तमात दिग्गजों का लगा जमावड़ा
एकता के बेटे का नामकरण, स्मृति ईरानी सहित बॉलीवुड के तमात दिग्गजों का लगा जमावड़ा
मुंबई। टीवी दुनियां की बेताज बादशाह एकता कपूर हाल ही में सरोगेसी माँ बनी है। एकता की के बेटे की पहली झलक सोमवार को बच्चे के नामकरण संस्कार के दौरान देखने मिली। जहां केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित बॉलीवुड के तमात दिग्गजों का जमावड़ा लगा।

एकता कपूर ने अपने बेटे की पहली झलक सोशल मीडिया पर स्मृति के साथ शेयर करते हुए लिखा है। मासी स्पेशल। हालांकि इस तस्वीर में एकता के बेटे रवी का चेहरा बिल्कुल भी नज़र नहीं आ रहा।
बता दें कि एकता ने अपने बेटे का नाम रवी कपूर रखा है।बेटे के जन्म से एकता के साथ -साथ उनका पूरा परिवार बहुत खुश है।इस मौके पर करण जौहर,सोनम कपूर ,अभिषेक बच्चन ,मौनी रॉय,स्वरा भास्कर, रिया कपूर सहित तमाम फ़िल्मी हस्तियां बेटे को आशीर्वाद देने पहुंचे।
ज्ञात हो कि एकता से पहले उनके भाई तुषार कपूरभी सरोगेसी टेक्निक से पिता बने है। घर में दूसरा न्य मेहमान आने से पूरे परिवार में ख़ुशी का माहौल देखा जा रहा है। एकता कपूर खुद इस मौके पर बेहद खुश नज़र आ रही हैं।


Facebook


