National Film Awards 2022 : 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का हुआ ऐलान, इन दो अभिनेताओं को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड
National Film Awards 2022 : 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का ऐलान हो होना शुरू हो चुका है। इस बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पांच श्रेणियों
National Film Awards 2022
नई दिल्ली : National Film Awards 2022 : 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का ऐलान हो होना शुरू हो चुका है। इस बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पांच श्रेणियों में दिए जा रहे हैं। इस साल फीचर फिल्म श्रेणी में 305 फिल्मों को नामांकन मिला है। बता दें कि, ये पुरस्कार साल 2020 के लिए दिए जा रहें है।
ताण्हाजी को मिला बेस्ट फिल्म का अवार्ड
National Film Awards 2022 : बेस्ट एक्टर- अजय देवगन (ताण्हाजी: द अनसंग वॉरियर) और सूर्या (सोरारई पोटरू)
बेस्ट हिन्दी फिल्म- तुलसीदास जूनियर (आशुतोष गोवारिकर)
बेस्ट पापुलर फिल्म- ताण्हाजी: द अनसंग वॉरियर
बेस्ट फीचर फिल्म- सोरारई पोटरू (तमिल)
बेस्ट डायरेक्टर- केआर सचिदानंदन- (मलयालम फिल्म एके अय्यप्पनम कोशियुम के लिए)
बेस्ट एक्ट्रेस- अपर्णा बालमुरली (सोरारई पोटरू)
बेस्ट गीतकार- मनोज मुन्तशिर (सायना)
बेस्ट बुक ऑन सिनेमा- द लॉन्गेस्ट किस- किश्वर देसाई इसके लेखक हैं।
बेस्ट नरेशन ‘वॉयस ओवर’ अवॉर्ड- शोभा थरूर श्रीनिवासन- फिल्म ‘रैप्सोडी ऑफ रेन- मॉनसून ऑफ केरल’ के लिए
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- विशाल भारद्वाज (1232 किलोमीटर के लिए)
बेस्ट फिल्म ऑन फैमिली वैल्यूज- अभिजीत दलवी
मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट- मध्य प्रदेश
मोस्ट फिल्म फ्रेंडली (विशेष उल्लेख)- उत्तराखंड और यूपी
बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इस्यू- जस्टिस डिलेड बट डिलिवर्ड और थ्री सिस्टर्स को संयुक्त रूप से दिया जाता है।
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़: नाबालिग के साथ कार में गैंगरेप, मामले में एक नाबालिग सहित 3 आरोपी गिरफ्तार
Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



