Nawazuddin Siddiqui
मुंबई : Nawazuddin Siddiqui On wife : नवाजुद्दीन सिद्दीकी की निजी जिंदगी में इन दिनों खूब उथल पुथल मची है और ये बात जगजाहिर है कि सेलेब्स की निजी बातों को लोग बड़े चटकारे लेकर पढ़ते हैं। यही वजह है कि काफी समय तक चुप रहने के बाद अपनी इमेज को पहुंच रहे नुकसान को देखते हुए अभिनेता ने भी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने लंबी चौड़ी पोस्ट कर अपने हिस्से की बातें बताई हैं जिनसे अब तक हर कोई अनजान था। अब तक सिर्फ आलिया का ही पक्ष जानने को मिला था लेकिन अब पहली बार नवाजुद्दीन ने जो बातें बताई हैं उसे पढ़ने के बाद लोग हैरान हैं।
Nawazuddin Siddiqui On wife : नवाजुद्दीन ने इस पोस्ट की शुरुआत में लिखा कि वो चुप है लिहाजा इस वजह से उन्हें बुरा आदमी समझा जा रहा है। लेकिन चुप रहने की वजह बच्चे हैं जो कभी ना कभी ये सारी बातें पढ़ेंगे। इस पोस्ट में उन्होंने सबसे पहले साफ कर दिया कि ‘आलिया और मैं कई सालों से अलग हैं, हमारा तलाक हो चुका है लेकिन बच्चों के लिए हमारी आपसी समझ है।’ इतना ही नहीं उन्होंने बच्चों को लेकर भी सवाल किया और पूछा कि आखिर इतने समय से बच्चे यहां क्या कर रहे हैं। उनके मुताबिक-मेरे बच्चों को 45 दिन से बंधक बनाया गया है। वो दुबई में पढ़ते हैं लेकिन स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और स्कूल से मुझे लेटर्स मिल रहा है।
Nawazuddin Siddiqui On wife : नवाजुद्दीन सिद्दीकी की माने तो वो 2 सालों से आलिया को 10 लाख रूपए हर महीने दे रहे हैं। वहीं बच्चों की फीस, मेडिकल और ट्रैवल खर्च अलग है। वहीं 2 साल से पहले वो हर महीने 5-7 लाख रूपए दिया करते थे। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि दुबई में वो बच्चों के साथ आलीशान घर में रहती हैं, जहां एक्टर ने ही बच्चों को आलीशान घर खरीदकर दिया है। इसके अलावा मुंबई में भी सी फेसिंग अपार्टमेंट है। लिहाजा उन्होंने बताया कि आलिया और पैसों के लालच में उन्हें बदनाम कर रही हैं।