वैलेंटाइन डे के दिन होगी नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी, एक्स बॉयफ्रेंड का ऐसा है रिएक्शन

वैलेंटाइन डे के दिन होगी नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी, एक्स बॉयफ्रेंड का ऐसा है रिएक्शन

वैलेंटाइन डे के दिन होगी नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी, एक्स बॉयफ्रेंड का ऐसा है रिएक्शन
Modified Date: December 4, 2022 / 02:15 pm IST
Published Date: December 4, 2022 2:15 pm IST

नईदिल्ली। सिंगर नेहा कक्कड़ और इंडियन आइडल 11 के होस्ट आदित्य नारायण की शादी को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं। इन दोनों की शादी 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे पर होने वाली है। पिछले महीने से नेहा और आदित्य की शादी के चर्चाएं हो रही हैं, ऐसे में में नेहा कक्कड़ के एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली को कोई फर्क नही पड़ रहा है वे अपनी खुशी पर ध्यान दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे ने शिल्पा शेट्टी के पति पर किया क्रिमिन…

दरअसल, आदित्य से नेहा की शादी की चर्चाओं के बीच लोगों का ध्यान उनके एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली पर भी जा रहा है, हिमांश सबकुछ भुलाकर आगे बढ़ने पर ध्यान दे रहे हैं, वे इस बारे में किसी से बात भी नही करना चाह रहे हैं। वहीं नेहा कक्कड़ भी खुशी-खुशी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने पर ध्यान दे रही हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ें:क्या दर्शकों के उम्मीदों पर खरा उतर पाई कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म…

हिमांश कोहली अक्सर सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते रहते हैं और अब उनकी नई फोटो के साथ उनका मैसेज देखने लायक है। उन्होंने लिखा, ‘ये सब आपके दिमाग में ही शुरू होता है और खत्म भी हो जाता है। जिसे आप ताकत देते हो उसी के पास आपके ऊपर आजमाने की ताकत होती है, तो चाहे जो भी खुश रहो।’

ये भी पढ़ें: सारा को बांहों में लेकर कार्तिक पहुंचे प्रमोशन इवेंट में, वीडियो सो…

कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में नेहा कक्कड़ से अपने ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए हिमांश ने कहा था कि वे अतीत में हुआ कुछ भी बदल नहीं सकते हैं, लेकिन वे फिर भी नेहा की इज्जत करते हैं और उनको शुभकामनाएं देते हैं। नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की बात करें तो वे 14 फरवरी को इंडियन आइडल 11 के मंच पर शादी करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: इस दिन होगी रणवीर और आलिया की शादी, मुबंई में ही होगी शादी और सभी र…


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com