निमरत कौर को आया हॉलीवुड से बुलावा, एक बार फिर दिखेगी होमलैंड फाइनल के 8 वें सीज़न में

निमरत कौर को आया हॉलीवुड से बुलावा, एक बार फिर दिखेगी होमलैंड फाइनल के 8 वें सीज़न में

निमरत कौर को आया हॉलीवुड से बुलावा, एक बार फिर दिखेगी होमलैंड फाइनल के 8 वें सीज़न में
Modified Date: December 4, 2022 / 12:51 am IST
Published Date: December 4, 2022 12:51 am IST

मुंबई। बॉलीवुड की अदाकारा निमरत कौर भले ही भारतीय फिल्मों को अपनी तरफ खींचने में कामयाब नहीं हुई हो लेकिन हॉलीवुड में आज भी उनका बोलबाला है। बता दें कि निमरत ने सुपरहिट वेब सीरीज होम लैंड के सीजन 4 में एजेंट तसनीम के किरदार से लोगों का दिल जीत लिया था।

इसी के चलते हॉलीवुड से एक बार फिर उन्हें बुलावा आया है।इस बार निमरत होमलैंड सीरीज के आठवें और आखिरी सीजन में नजर आने वाली हैं। ज्ञात हो कि होमलैंड वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की सुपरहिट सीरीज में से एक है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार स्पाई थ्रिलर सीरीज की शूटिंग मोरक्को में होगी।

 ⁠

बता दें कि निमरत बॉलीवुड में भी कुछ अच्छी फिल्में की है जिनमें लंच बॉक्स और एयरलिफ्ट जैसी फिल्मों में उन्होंने दमदार अभिनय कर खूब तारीफ बटोरी थी।


लेखक के बारे में