ये हैं साउथ इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्में देने वाले स्टार, नाम जानकर नहीं होगा विश्वास
These are the stars who gave the most flop films of South Industry, will not
मुंबई । तेलुगु सिनेमा आज के समय में देश की नंबर वन इंड्रस्ट्री हैं। बाहुबली, पुष्पा, RRR और मक्खी जैसी फिल्मों ने तेलुगु सिनेमा को नई ऊचांईया दी। पवन कल्याण, अल्लू अर्जुन और महेश बाबू जैसे स्टार ने लगातार सुपरहिट फिल्म देकर रिकॉर्ड बनाया।
इन सब से अलग तेलुगु सिनेमा में एक ऐसे स्टार भी हैं। जिन्होंने लगातार 8 फ्लॉप दी हैं। हम जिस स्टार की बात कर रहे है उनका नाम नितिन रेड्डी हैं। जिन्होंने जयम जैसी सुपरहिट फिल्म से तेलुगु इंड्रस्ट्री में कदम रखा ।
इस फिल्म के बाद नितिन ने दो तीन हिट फिल्म दी। उसके बाद लगातार 8 फ्लॉप फिल्म दे दिया। जिसके चलते नितिन का करियर डगमगा गया। 6 से 7 साल तक नितिन एक हिट के लिए तरसते रहे । सालों बाद नितिन ने बॉक्स ऑफिस पर भीषमा, चेक और रंग दे जैसी फिल्मों से जोरदार वापसी की ।

Facebook



