What is Bone Marrow
मुंबई : Bigg Boss 17 Updates: टीवी जगत के सबसे चर्चित शो बिग बॉस से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। शो के होस्ट सलमान खान हर हफ्ते वीकेंड का वार में आते हैं और घर के सदस्यों से चर्चा करते हैं। शो के कंटेस्टेंट भी उनके नाम से खूब डरते हैं लेकिन इस बार सलमान खान शो को होस्ट करते नहीं दिखेंगे। खबर आ रही है कि इस हफ्ते वीकेंड का वार में बॉलीवुड का जाना-माना चेहरा दिखेगा। वो कोई और नहीं बल्कि करण जौहर हैं।
Bigg Boss 17 Updates: रिपोर्ट की माने तो इस हफ्ते सलमान खान वीकेंड का वार को होस्ट नहीं करने वाले हैं, हालांकि इसके पीछे वजह है क्या वो फिलहाल रिवील नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि इस बार उनकी जगह पर शो में तड़का लगाने फिल्ममेकर और चर्चित होस्ट करण जौहर आ रहे हैं। वैसे ये कोई पहली बार नहीं है बल्कि पहले भी कुछ सीजन में करण जौहर ने सलमान की जगह शो को होस्ट किया है। इसके अलावा करण जौहर बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 के भी परमानेंट होस्ट थे।
Bigg Boss 17 Updates: इस हफ्ते के नॉमिनेशन की बात करें को खानजादी, मनारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, नील भट्ट, अनुराग डोभाल, अरुण माशेट्टी और रिंकू धवन नॉमिनेट हुए हैं। विक्की जैन ने नील को नॉमिनेट किया तो बदला लेते हुए नील ने अंकिता को खतरे में डाल दिया जिसके बाद दोनों के बीच जमकर जुबानी जंग देखने को मिली।