गदर 2 से टक्कर लेने आ रही OMG 2, इस दिन होगी रिलीज…
गदर 2 से टक्कर लेने आ रही OMG 2, इस दिन होगी रिलीज : OMG 2 coming to compete with Gadar 2, will be released on this day...
मुंबई । OMG2 का प्रमोशन अब शुरु हो गया है। मेकर्स इसे बड़ी रिलीज दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। बीते दिनों इस फिल्म से खिलाड़ी कुमार का लुक रिवील किया गया। जिसमें अक्षय भगवान शिव के रोल में दिख रहे थे। अब यामी गौतम का भी पहला लुक जारी किया गया है। जिसमें वो वकील के रोल में दिखाई दे रही है। OMG2 स्वतंत्रता अगस्त के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म का क्लैश सनी देओल की फिल्म गदर 2 से होने वाला है। OMG2 साल 2012 में आई OMG का दूसरा पार्ट है।
पहले पार्ट में परेश रावल और अक्षय कुमार नजर आए थे। जबकि दूसरे पार्ट में अक्षय और परेश रावल की जगह पंकज त्रिपाठी दिखाई देंगे। OMG में खिलाड़ी कुमार ने भगवान कृष्ण का रोल प्ले किया था। वहीं दूसरे पार्ट में वे भोले बाबा का किरदार निभाएगे। इन तीनो एक्टर के अलावा अरुण गोविल भी फिल्म में दिखाई देने वाले है।
Meet Yami Gautam as Kamini Maheshwari. #OMG2 releases in theatres on August 11. Teaser to drop soon! @akshaykumar @TripathiiPankaj @yamigautam @raiamitbabulal #JyotiDeshpande @AndhareAjit @VipulDShahOpti @ashwinvarde @bahlrajesh #DrChandraprakashDwivedi @vbfilmwala… pic.twitter.com/qYyqMnwtSY
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) July 6, 2023

Facebook



