‘शाहरुख खान भारत की पहचान नहीं’ ये क्या बोल गए अर्जुन कपूर, मचा बवाल…
'शाहरुख खान भारत की पहचान नहीं' ये क्या बोल गए अर्जुन कपूर : 'Shahrukh Khan is not the identity of India' What did Arjun Kapoor say, created a ruckus...
'Shahrukh Khan is not the identity of India' What did Arjun Kapoor say, created a ruckus...
मुंबई । अर्जुन कपूर अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने पर्सनल लाइफ और बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते है। हाल के दिनों में एक्टर ने कई ऐसे बयान दिए है। जिसे सुनने के बाद कोई भी शख्स उन्हें भला बुरा कह सकता है। फिल्में कपूर की चल नहीं रही है। शायद इसलिए वो सुर्खियों में रहने के लिए ऐसा करते हो बाकि उन्होंने बीते दिनों मीडिया से बातचीत करते हुए किंग खान को लेकर बड़ी बात कह दी। जिसे सुनने के बाद आप भी उनपर भड़क सकते है।
दरअसल Arjun Kapoor एक इवेंट में पहुंचे थे। यहां उनसे पूछा गया कि हमारे देश में वन मैन वन वुमन का कल्चर है। शादी से पहले सेक्स नहीं किया जाता और एक से ज़्यादा सेक्स पार्टनर नहीं हो सकते। ये भारत की पहचान का हिस्सा है। अर्जुन का इस मसले पर क्या सोचना है, अर्जुन ने कहा कि ऐसा उनसे किसने कह दिया। रिपोर्टर ने कहा- शाहरुख खान ने। इस पर अर्जुन ने कह दिया कि शाहरुख खान भारत की पहचान नहीं हैं।अब उनके इस बयान पर हंगामा हो रहा है
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook



