पठान ने पर्दा फाड़ दिया…. थियेटर मालिकों के इस फैसले से शाहरुख खान हो सकते है मालामाल

पठान ने पर्दा फाड़ दिया, इस फैसले से शाहरुख खान हो सकते है मालामाल : pathan ne parda faad diya Shahrukh Khan can be rich because of this decision of theater owners.

पठान ने पर्दा फाड़ दिया…. थियेटर मालिकों के इस फैसले से शाहरुख खान हो सकते है मालामाल
Modified Date: January 25, 2023 / 08:40 pm IST
Published Date: January 25, 2023 8:01 pm IST

मुंबई । शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस में रिकॉर्ड के झंडे गाड़ रही है। फिल्म को पहले दिन 45 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग मिलने वाली है। फिल्म को तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है। जिसके कारण थियेटर मालिकों ने बड़ा फैसला लिया है। अब पठान के रात 12 : 30 के बजे शो भी लगाए जाएंगे। जिसकी पुष्टी फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर की है।


लेखक के बारे में