Salman Khan House Firing Case: सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वालों की तस्वीरें आई सामने, लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने ली घटना की जिम्मेदारी
Salman Khan House Firing Case: सलमान खान के आवास पर हुई फायरिंग मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने हमलावरों की तस्वीर जारी कर दी है।
Salman Khan House Firing Case
मुंबई : Salman Khan House Firing Case: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर रविवार सुबह अज्ञात शूटरों ने 4 राउंड फायरिंग की थी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था और पुलिस के आला अधिकारी और टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई थी। इसके साथ ही सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। वहीं अब फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।
हमलावरों की तस्वीर आई सामने
Salman Khan House Firing Case: बता दें कि, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के जुहू स्थित आवास पर रविवार की सुबह हुई फायरिंग मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने कथित तौर पर हमलावरों की तस्वीर जारी कर दी है। वहीं दूसरी ओर जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर इस हमले की जिम्मेदारी ली है। गौरतलब है कि अभी तक हमलावरों को पकड़ा नहीं जा सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं हाल ही में भाईजान के पिता सलीम खान ने कहा है कि डरने की कोई बात नहीं है, यह सब पब्लिसिटी पाने के लिए किया गया है।
View this post on Instagram

Facebook



