‘का बा‘ गाने वाली लोकगायिका की बढ़ी मुश्किलें, इस वजह से पुलिस ने थमाया नोटिस, तीन दिनों में मांगे जवाब

‘का बा‘ गाने वाली लोकगायिका की बढ़ी मुश्किलें, इस वजह से पुलिस ने थमाया नोटिस! Police handed over notice to Neha Singh Rathore

  •  
  • Publish Date - February 22, 2023 / 07:49 AM IST,
    Updated On - February 22, 2023 / 07:49 AM IST

कानपुर। Police handed over notice to Neha Singh Rathore अपने गानों से लोगों को दिवाना बनाने वाली सिंगर नेहा सिंह राठौड़ आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। लोग उनके हर गाने के आज भी दिवाने है। इसी बीच नेहा सिंह राठौड़ की मुश्किले बढ़ती हुई नजर आ रही है। दरअसल, कानपुर के देहात पुलिस ने नेहा सिंह को नोटिस जारी किया है। दरअसल, अकबरपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार शुक्ला ने नेहा सिंह राठौड़ को नोटिस देते हुए 7 सवाल पूछे। जिसमंे नेहा सिंह राठौड़ को 3 दिनों के अंदर पुलिस को इसका जवाब देना होगा।

Read More: Lagna Karak Yoga: राहु की चाल से बनेगा ‘लग्नकारक योग’, इन राशियों पर बरसेगी राहु की कृपा

Police handed over notice to Neha Singh Rathore दरअसल, नेहा सिंह राठौड़ ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने पुलिस वालों के साथ बात करती सुनाई दे रही हैं। पुलिस वालों से उन्होंने ये भी पूछा है कि आपको कौन परेशान कर रहा है? इस पर पुलिसकर्मियों ने जवाब में कहा है कि आप कर रही हैं। वहीं नोटिस में कहा गया है कि जवाब 3 दिन में दिए जाने हैं और संतोषजनक जवाब न होने पर उनके खिलाफ आईपीसी और सीआरपीसी की धाराओं के तहत कार्यवाही की जा सकती है।

Read More: 3 राशियों के पास चुम्बक की तरह खिंचा आएगा पैसा, होली के दिन बनेगा गजलक्ष्मी राजयोग 

ये हैं सवाल
– क्या वीडियो में आप हैं या नहीं?
– यदि वीडियो में आप हैं तो स्पष्ट करें कि क्या यह वीडियो आपके द्वारा यूट्यूब चैनल Neha Singh Rathore ‘यूपी में का बा Season 2’ शीर्षक से तथा ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger पर अपनी स्वयं की ईमेल आईडी से अपलोड किया गया था या नहीं?
– क्या Neha Singh Rathore Channel और ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger आपके हैं या नहीं? यदि हैं, तो क्या आपके द्वारा इनका उपयोग किया जाता है या नहीं?
– वीडियो में प्रयुक्त किए गए गीत के शब्द क्या आपके द्वारा लिखे गए हैं या नहीं?
– यदि उक्त गीत आपके द्वारा लिखा गया है तथा आप इसे प्रमाणित करती हैं या नहीं?
– यदि उक्त गीत किसी अन्य के द्वारा लिखा गया है तो क्या आपके द्वारा लेखक से उसकी पुष्टि सत्यापित करवाया गया या नहीं?
– उक्त गीत से उत्पन्न भावार्थ से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव से आप भिज्ञ हैं या नहीं?

आपको बता दें कि नेहा सिंह बिहार की रहने वाली है। हाल ही में उन्होंने का बा सीजन -2 गाना गाया था।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक