3 राशियों के पास चुम्बक की तरह खिंचा आएगा पैसा, होली के दिन बनेगा गजलक्ष्मी राजयोग

3 राशियों के पास चुम्बक की तरह खिंचा आएगा पैसा : luck of these zodiac signs will change and money will rain with gajlaxmi yoga

  •  
  • Publish Date - February 22, 2023 / 06:31 AM IST,
    Updated On - February 22, 2023 / 06:31 AM IST

नई दिल्ली । luck of these zodiac signs will change and money will rain होली का त्योहार जल्द आने वाला है। इस बार रंगो का त्योहार काफी खास होने वाला है। रंगोत्सव के मौके पर ग्रहों की चाल बदलने वाली है। होली के दिन इस बार गजलक्ष्मी राज योग बनने वाला है। जो काफी शुभ माना जाता है। हिंदू धर्म पंचाग के अनुसार होली मार्च महीने की 8 तारीख को होली पड़ने वाली है। इस दिन ग्रहों की चाल बदलेगी और मेष , मीन और मकर राशि के जातको पर धन की वर्षा होगी।

यह भी पढ़े : आज प्रदेश के सीएम देंगे जनता को 677 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, 55 गांव के लोग होंगे शामिल… 

मेष राशि :  धनलक्ष्मी राजयोग से लाभान्वित होने वाली दूसरी राशि है मिथुन। इस शुभ राजयोग के चलते मिथुन राशि के जातकों को शुभ परिणाम मिलने लगेंगे। देव गुरु बृहस्पति आपके भाग्योदय में बढ़ोतरी करेंगे। नौकरीपेशा लोगों के प्रदर्शन में निखार आएगा। व्यापारी वर्ग को भी अपार धन लाभ होने की प्रबल संभावनाएं हैं।

these zodiac signs will earn money and become rich

मकर राशि : luck of these zodiac signs will change and money will rain मेष राशि में बन रहा गजलक्ष्मी राजयोग धनु राशि के जातकों के लिए भी लाभकारी सिद्ध होने वाला है। नौकरी हो या व्यापार धनु राशि के जातक हर तरफ से लाभ अर्जित करेंगे। आपकी आय में वृद्धि के योग बनते नजर आ रहे हैं। आपकी आय के स्रोत भी बढ़ सकते हैं। करियर में तरक्की देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़े : IPL के बाद अब ‘टाटा’ ने हासिल किया इस प्रीमियर लीग का टाइटल, BCCI सचिव ने की घोषणा

मीन राशि : गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण आपकी राशि के लग्न भाव में होने जा रहा है। यह राजयोग मेष राशि वालों को आर्थिक मोर्चे पर मजबूती देने वाला है। आपको रुपये-पैसों का लाभ होगा। आर्थिक क्षेत्र में आप खूब तरक्की, उन्नति करेंगे. इसके अलावा, नौकरी में प्रमोशन और इन्क्रीमेंट होने की भी संभावनाएं हैं।

यह भी पढ़े : महाराष्ट्र के राज्यपाल बनने बाद पहली बार 3 दिवसीय दौरे पर रायपुर आएंगे रमेश बैस, राजधानी की जनता करेंगे भव्य स्वागत