Emilly Willis Paralyzed News: इस हुस्न की मल्लिका, पोर्न ऐक्ट्रेस को मार गया लकवा.. नहीं कर पाएगी फिल्मों की शूटिंग, डॉक्टर ने कही ये बात.
अब एमिली विलिस पूरी तरह से पैरालिसिस की शिकार हैं और अपने रोजमर्रा के काम करने में भी असमर्थ हैं। उनके परिवार ने इस दर्दनाक हालात की पुष्टि की है।
Porn Actress Emilly Willis Paralyzed News || Image- Instagram
Porn Actress Emilly Willis Paralyzed News: न्यूयॉर्क: सनी लियोनी से लेकर मिया खलीफा तक कई ऐसी अभिनेत्रियां रही हैं, जिन्होंने एडल्ट इंडस्ट्री में काम करने के बाद एक नया रास्ता चुना और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गईं। इसी फेहरिस्त में एक नाम अमेरिकी अभिनेत्री एमिली विलिस (Emily Willis) का भी है। हालांकि, उन्होंने एडल्ट फिल्मों से दूरी बना ली थी, लेकिन उनकी जिंदगी आसान नहीं रही।
एमिली विलिस हुई लकवा का शिकार
दरअसल, साल 2024 में एक गंभीर घटना के बाद एमिली विलिस पूरी तरह से पैरालाइज्ड हो गईं। उनके परिवार ने इस बारे में खुलासा किया कि अब वह अपने दम पर कोई भी काम करने में असमर्थ हैं।
कैसे हुई एमिली विलिस लकवाग्रस्त?
Porn Actress Emilly Willis Paralyzed News: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 26 वर्षीय एमिली विलिस, जिनका असली नाम लिट्ज़ी लारा बानुएलोस (Litzy Lara Banuelos) है, लंबे समय से ड्रग्स की लत से जूझ रही थीं। बताया जाता है कि शूटिंग के दौरान वह दर्द से राहत पाने के लिए नशे का सहारा लिया करती थीं।
हालात बिगड़ने के बाद, साल 2024 में उन्हें कैलिफोर्निया के एक रिहैबिलिटेशन सेंटर में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान अचानक कार्डियक अरेस्ट (हृदयगति रुकना) हुआ, जिससे उनका पूरा शरीर लकवाग्रस्त हो गया।
Porn Actress Emilly Willis Paralyzed News: अब एमिली विलिस पूरी तरह से पैरालिसिस की शिकार हैं और अपने रोजमर्रा के काम करने में भी असमर्थ हैं। उनके परिवार ने इस दर्दनाक हालात की पुष्टि की है।
Adult Star Emily Willis Left Permanently Disabled After Cardiac Arrest During Ketamine Treatment at Summit Malibu. pic.twitter.com/Z24EdZp8B8
— MAGAgeddon (@MAGAgeddon) January 30, 2025
No products found.
Last update on 2025-12-23 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



