Emilly Willis Paralyzed News: इस हुस्न की मल्लिका, पोर्न ऐक्ट्रेस को मार गया लकवा.. नहीं कर पाएगी फिल्मों की शूटिंग, डॉक्टर ने कही ये बात.

अब एमिली विलिस पूरी तरह से पैरालिसिस की शिकार हैं और अपने रोजमर्रा के काम करने में भी असमर्थ हैं। उनके परिवार ने इस दर्दनाक हालात की पुष्टि की है।

Emilly Willis Paralyzed News: इस हुस्न की मल्लिका, पोर्न ऐक्ट्रेस को मार गया लकवा.. नहीं कर पाएगी फिल्मों की शूटिंग, डॉक्टर ने कही ये बात.

Porn Actress Emilly Willis Paralyzed News || Image- Instagram

Modified Date: February 6, 2025 / 11:56 pm IST
Published Date: February 6, 2025 11:56 pm IST

Porn Actress Emilly Willis Paralyzed News: न्यूयॉर्क: सनी लियोनी से लेकर मिया खलीफा तक कई ऐसी अभिनेत्रियां रही हैं, जिन्होंने एडल्ट इंडस्ट्री में काम करने के बाद एक नया रास्ता चुना और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गईं। इसी फेहरिस्त में एक नाम अमेरिकी अभिनेत्री एमिली विलिस (Emily Willis) का भी है। हालांकि, उन्होंने एडल्ट फिल्मों से दूरी बना ली थी, लेकिन उनकी जिंदगी आसान नहीं रही।

Read More: Indian Model Bhabhi Sexy Video: हॉट भाभी ने कैमरे के सामने दिखाई सेक्सी अदाएं, कर्वी फिगर देख मचल उठा फैंस का दिल, देखें वीडियो

एमिली विलिस हुई लकवा का शिकार

दरअसल, साल 2024 में एक गंभीर घटना के बाद एमिली विलिस पूरी तरह से पैरालाइज्ड हो गईं। उनके परिवार ने इस बारे में खुलासा किया कि अब वह अपने दम पर कोई भी काम करने में असमर्थ हैं।

 ⁠

कैसे हुई एमिली विलिस लकवाग्रस्त?

Porn Actress Emilly Willis Paralyzed News: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 26 वर्षीय एमिली विलिस, जिनका असली नाम लिट्ज़ी लारा बानुएलोस (Litzy Lara Banuelos) है, लंबे समय से ड्रग्स की लत से जूझ रही थीं। बताया जाता है कि शूटिंग के दौरान वह दर्द से राहत पाने के लिए नशे का सहारा लिया करती थीं।

हालात बिगड़ने के बाद, साल 2024 में उन्हें कैलिफोर्निया के एक रिहैबिलिटेशन सेंटर में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान अचानक कार्डियक अरेस्ट (हृदयगति रुकना) हुआ, जिससे उनका पूरा शरीर लकवाग्रस्त हो गया।

Read Also: Bhagya Lakshmi 06 February 2025 Written Updates: नीलम की साजिशें नाकाम करेगी करिश्मा, आयुष और शालू के लिए ऋषि से सारे रिश्ते तोड़ेगी लक्ष्मी

Porn Actress Emilly Willis Paralyzed News: अब एमिली विलिस पूरी तरह से पैरालिसिस की शिकार हैं और अपने रोजमर्रा के काम करने में भी असमर्थ हैं। उनके परिवार ने इस दर्दनाक हालात की पुष्टि की है।

No products found.

Last update on 2025-12-23 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown