प्रियंका और निक के रिसेप्शन में पहुंचे प्रधानमंत्री
प्रियंका और निक के रिसेप्शन में पहुंचे प्रधानमंत्री
दिल्ली। प्रियंका चोपड़ा और जोनसकी शादी का रिसेप्शन कल देर रात दिल्ली के होटल ताज पैलेस में आयोजित हुआ जिसमें फ़िल्मी दिग्गजो के साथ ही साथ कई बड़े नेता और उद्योगपति शामिल हुए।

सबसे खास बात ये रही की इस रिसेप्शन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद शामिल हुए और उन्होंने नवदंपति को आशीर्वाद भी दिया। इस पार्टी में हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन भी शामिल हुए जिन्होंने प्रियंका के साथ बेवॉच फिल्म में काम किया है और निक जोनस के साथ जुमांजी 2 में।

बता दें कि प्रियंका और निक की शादी जोधपुर में संपन्न हुई है जिसमें दोनों ने क्रिस्चन और हिन्दू दोनों रिवाजों क्वे साथ धूम धाम से शादी की है।

इस शादी में प्रियंका जहां व्हाइट वेडिंग ड्रेस में भी खूबसूरत लग रही थी तो वहीं निक भी पायजामा कुर्ता और पगड़ी में किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे। ज्ञात हो कि दिल्ली का रिसेप्शन प्रियंका और निक ने खासकर प्रधानमंत्री, राजनेताओं, उद्योगपतियों और फैशन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए रखा था।
View this post on InstagramModi Ji having a fun interaction with Nickyanka at reception! @glamouralertofficial

Facebook



