प्रियंका-निक की वायरल हुई तस्वीर, शादी की अफवाह ने पकड़ा जोर

प्रियंका-निक की वायरल हुई तस्वीर, शादी की अफवाह ने पकड़ा जोर

प्रियंका-निक की वायरल हुई तस्वीर, शादी की अफवाह ने पकड़ा जोर
Modified Date: December 4, 2022 / 07:07 am IST
Published Date: December 4, 2022 7:07 am IST

मुंबई।बॉलीवुड स्टार्स की आये दिन कोई न कोई खबरें वायरल होती है उनमें से कुछ तो सही होती है और कुछ फेक इन दिनों  प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी की तारीखों को लेकर बहुत सी बातें सामने आ रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर आई कुछ तस्वीरों भी बहुत कुछ कह रही है।दरअसल प्रियंका ने पहले कहा था कि वो  लास वेगास के किसी चर्च में शादी करना चाहती हैं। और अभी जो फोटो वायरल हुई है उसे देखकर संभावना जताई जा रही है कि  कपल ने लास वेगास में शादी कर ली है। जिसे ईरानी अभिनेता ऐशले बेन्सन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। 

तस्वीर में प्रियंका हाथों में लाल गुलाब लिए नजर आ रही हैं और उनके सिर पर एक खूबसूरत क्राउन है. तस्वीर में प्रियंका और  निक बेहद क्लोज नजर आ रहे हैं। हालांकि इस  खबर को लेकर प्रियंक-निक की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

 ⁠

ज्ञात हो कि प्रियंका अपनी शादी में  डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के द्वारा डिजाइन की ड्रेस पहनेगी।  हाल ही में अपने एक दोस्त की सगाई में वह मनीष का डिजाइन किया आउटफिट पहन कर ही पहुंची थीं. मनीष मल्होत्रा ने एक तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें प्रियंका अपनी सगाई की अंगूठी दिखाती नजर आई थी। 

वेब डेस्क IBC24


लेखक के बारे में