Satram Rohra Passed Away: ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जय संतोषी मां’ के प्रोड्यूसर का निधन, 85 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Satram Rohra Passed Away: बॉलीवुड इंडस्ट्री सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक 'जय संतोषी मां' (1975) के प्रोड्यूसर सतराम रोहरा का निधन

  •  
  • Publish Date - July 19, 2024 / 07:46 PM IST,
    Updated On - July 19, 2024 / 07:46 PM IST

Satram Rohra Passed Away

मुंबई : Satram Rohra Passed Away: भारत और बॉलीवुड इंडस्ट्री सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक ‘जय संतोषी मां’ (1975) के प्रोड्यूसर सतराम रोहरा का निधन हो गया है। फिल्म जय संतोषी मां’ (1975) के ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड रहे जिसे आजतक कोई तोड़ नहीं पाया। 85 वर्ष की आयु में सतराम रोहरा ने दुनिया को अलविदा कह दिया लेकिन उनके पीछे उनकी फिल्में हमेशा उन्हें जिंदा रखेंगी।

सतराम रोहरा की सबसे बड़ी फिल्म जय संतोषी मां थी जो बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर गई। इस फिल्म के साथ ‘शोले’ जैसी फिल्म क्लैश हुई थी जो भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में एक है। मुश्किल कॉम्पटीशन होने के बाद भी ‘जय संतोषी मां’ ने जबरदस्त कमाई की थी।

यह भी पढ़ें : CM Sai Cabinet Latest Decision: तत्कालीन भूपेश सरकार के इस बड़े फैसले को CM साय ने पलटा.. निरस्त किया सर्कुलर, अब कराई जाएगी जांच

सतराम रोहरा ने ‘जय संतोषी मां’ को किया था प्रोड्यूस

Satram Rohra Passed Away: 16 जून 1939 को ब्रिटिश इंडिया के सिंध (अब पाकिस्तान में) में सतराम रोहरा का जन्म हुआ लेकिन आजादी के बाद इनका पूरा परिवार मुंबई आ गया था।प्रोड्यूसर के तौर पर सतराम रोहरा की पहली फिल्म शेरा डाकू (1966) थी और इसके बाद उनकी फिल्म ‘रॉकी मेरा नाम’ आई जो सुपरहिट रही।

सतराम रोहरा के निर्माण और विजय शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म जय संतोषी मां आई जो हिंदी सिनेमा की सबसे कामयाब फिल्मों में एक है। सतराम रोहरा ने ‘घर की लाज’, ‘करण’, ‘जय काली’, ‘नवाब साहिब’ जैसी फिल्में बनाईं। सतराम रोहरा सिंगर भी थे जिन्होंने ‘झूलेलाल’, ‘हाल ता भाजी हालू’, ‘शल ध्यार ना जामन’ और ‘लाडली’ जैसे गाने गाए हैं। इन्होंने ‘महाभारत’ (1987) में भी बतौर सिंगर काम किया है।

यह भी पढ़ें : 3 Officers Suspended : नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों पर गिरी गाज, इस वजह से किया गया सस्पेंड 

शोले और जय संतोषी मां के बीच हुई थी टक्कर

Satram Rohra Passed Away: 15 अगस्त 1975 को हिंदी सिनेमा की दो फिल्में ‘जय संतोषी मां’ और ‘शोले’ रिलीज हुई. ‘जय संतोषी मां’ को पहले दिन से ही रिस्पॉन्स मिला लेकिन ‘शोले’ को रिस्पॉन्स रिलीज के तीन-चार दिन बाद मिला। मेकर्स को लगा था कि ‘शोले’ फ्लॉप होगी लेकिन जब इसने रफ्तार पकड़ी तो इसे कोई रोक नहीं पाया और ये फिल्म ऐतिहासिक बन गई।

वहीं अगर बात ‘जय संतोषी मां’ की करें तो इस फिल्म को ‘शोले’ जैसी फिल्म का कड़ा टक्कर मिला था फिर भी ‘जय संतोषी मां’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पहचान बनाई। Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ‘जय संतोषी मां’ का बजट 30 लाख रुपए था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 10.50 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था।

फिल्म का वर्डिक्ट ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर था। बताया जाता है कि उस समय फिल्म देखने वाले थिएटर के बाहर जूते-चप्पल उतारकर जाते थे। वहीं जब फिल्म का टाइटल सॉन्ग बजता था तो लोग हाथ जोड़कर खड़े हो जाते थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp