सलमान की रेस 3 का सिग्नेचर सॉन्ग ‘अल्लाह दुहाई है’ रिलीज
सलमान की रेस 3 का सिग्नेचर सॉन्ग ‘अल्लाह दुहाई है’ रिलीज
मुंबई। रेस 3 का तीसरा गाना ‘अल्लाह दुहाई है’ भी जारी हो गया है। ये फिल्म का सिग्नेचर सॉन्ग है। जिसे जोनीता गांधी, श्रीराम चंद्रा और अमित मिश्रा ने गाया है। वहीं, गाने के बोल शब्बीर अहमद और श्लोक लाल ने लिखे हैं। गाना में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद है, सभी सितारों का लुक्स जबरदस्त। रिलीज होते ही ये गाना सोशल मीडिया पर छा गया है।
15 जून को रिलीज हो रही रेस 3 के इससे पहले के दो गाने रिलीज हो चुके हैं, पहला गाना हीरिय और दूसरा गाना सेलफिश जिसके बोल खुद सलमान खान ने लिखें हैं। इन दोनों ही गानों को फैन्स द्वारा काफी पसंद किया गया है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



