Raghav Parineeti Wedding: शादी में शामिल होने पाकिस्तान से पहुंचे मेहमान, सामने आया वीडियो
शादी में शामिल होने पाकिस्तान से पहुंचे मेहमान, सामने आया वीडियो! Raghav Parineeti Wedding: Sania Mirza Reaches Jaipur for Wedding
जयपुर: Raghav Parineeti Wedding बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्डा आज शादी के बंधन में बंधकर पति-पत्नी बन जाएंगे। दोनों की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है और मेहमानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। बताया जा रहा है कि शादी के लिए बेहद खास मेहमानों को न्योता दिया गया है।
Raghav Parineeti Wedding बता दें कि दोनों उदयपुर में शाही अंदाज में शादी रचा रहे हैं। राघव-परिणीति एक दूसरे को अपना हमसफर चुनने के लिए तैयार हैं। कपल की ड्रीम वेडिंग के लिए द लीला पैलेस दुल्हन की तरह सज चुका है। सारी तैयारियां जोरों-शोरों से पूरी हो चुकी हैं। हर तरफ जश्न का माहौल है। अब बस फैंस को परिणीति और राघव को दुल्हन-दूल्हा बनते देखने का इंतजार है।
बताया जा रहा है कि शादी में शामिल होने के लिए शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे पहुंचे हैं। वहीं, राघव परिणीति की शादी में पाकिस्तान से भी मेहमान पहुंचे हैं। जी हां टेनिस स्टार सानिया मिर्जा राघव चड्डा और परिणीति की शादी में शामिल होने पहुंची हैं। एयरपोर्ट पर उन्हें स्पॉट किया गया है।

Facebook



