रंगभेद के खिलाफ दुनिया में हो रही आवाज बुलंद, प्रियंका चोपड़ा ने अपनी डस्की स्किन से ही बनाई पहचान, ..फिर नहीं किया फेयरनेस क्रीम को एंडोर्स

रंगभेद के खिलाफ दुनिया में हो रही आवाज बुलंद, प्रियंका चोपड़ा ने अपनी डस्की स्किन से ही बनाई पहचान, ..फिर नहीं किया फेयरनेस क्रीम को एंडोर्स

रंगभेद के खिलाफ दुनिया में हो रही आवाज बुलंद, प्रियंका चोपड़ा ने अपनी डस्की स्किन से ही बनाई पहचान, ..फिर नहीं किया फेयरनेस क्रीम को एंडोर्स
Modified Date: December 4, 2022 / 04:52 am IST
Published Date: December 4, 2022 4:52 am IST

मनोरंजन । संयुक्त राज्य अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद से पूरी दुनिया में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी रंगभेद के खिलाफ आवाज उठाई, लेकिन कुछ सेलेब्स को इस वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा क्योंकि उन सेलेब्स में से कुछ ने फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन किया हुआ है।

प्रियंका चोपड़ा को भी इस वजह से लोगों ने ट्रोल किया है, लेकिन उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि क्यों उन्होंने फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन करना छोड़ दिया था।

यह भी पढ़ें- ऋतिक रोशन की दीवानी हुई एक्ट्रेस तापसी पन्नू, बोली घर में शुरू से अ…

 ⁠

एक इंटरव्यु के दौरान प्रियंका से पूछा गया कि आप फेयरनेस क्रीम को एंडोर्स करने के बारे में क्या सोचती हैं, इस पर प्रियंका ने कहा कि उन्हें इस बारे में काफी बुरा लगता है क्योंकि उनकी खुद की स्किन डस्की कलर की है। प्रियंका ने कहा था, ‘मेरा पंजाबी परिवार मुझे मजाक में काली कहकर बुलाते था। जब मैं 13 साल की थी तो फेयरनेस क्रीम लगाकर खुद को गोरा करना चाहती थी’

यह भी पढ़ें- बिना मास्क के तैमूर को लेकर मरीन ड्राइव की सैर पर निकले सैफ-करीना, …

प्रियंका ने यह भी बताया कि उन्होंने 1 साल तक फेयरनेस प्रोडक्ट्स को एंडोर्स किया, लेकिन जब उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें अपने रियल स्किन कलर से बुरा नहीं लगना चाहिए और उसके साथ ही आरामदायक रहा जा सकता है, तो उन्होंने फिर फेयरनेस प्रोडक्ट्स को प्रोत्साहित करना बंद कर दिया। इसके बाद उन्हें कई फेयरनेस क्रीम्स के विज्ञापन के लिए ऑफर आए लेकिन उन्होंने ऐसे विज्ञापन करने से इंकार कर दिया।


लेखक के बारे में