नये साल पर फैंस को ये गिफ्ट देने का प्लान बना रहे हैं रजनीकांत

नये साल पर फैंस को ये गिफ्ट देने का प्लान बना रहे हैं रजनीकांत

नये साल पर फैंस को ये गिफ्ट देने का प्लान बना रहे हैं रजनीकांत
Modified Date: December 4, 2022 / 11:42 am IST
Published Date: December 4, 2022 11:42 am IST

वेब डेस्क। वैसे तो स्टार, सुपर स्टार, मेगा स्टार, एवरग्रीन स्टार यानी अभिनेताओं को उनके फैंस और मीडिया तरह-तरह के नाम देते हैं, लेकिन एक नाम ऐसा है, जिसमें ये सब मिल जाते हैं और वो नाम है रजनीकांत। जी हां, रजनीकांत की फिल्म हो या उनका स्टाइल या फिर फैंस से मुलाकात, सुर्खियां बननी तय है। 


आज भी जब रजनीकांत अपने फैंस से मिलने आए तो ट्वीटर पर टॉप ट्रेंड करने लगे। #RajiniFansMeet, #Rajinikanth हैशटैग घंटों छाया रहा। थलाइवा के फैंस चेन्नई के राघवेंद्र कल्याण मंडपम में रजनीकांत की झलक के लिए उमड़ रहे थे। रजनीकांत ने जब कहा कि अपने प्रशंसकों से इस मुलाकात की योजना वो पहले ही बना चुके थे तो मंडपम में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज गई।

ये भी पढ़ें- मायानगरी में विरुष्का की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन

रजनीकांत ने इस मुलाकात में अपने फैंस को नए साल पर एक बड़ी खुशखबरी के भी संकेत दिए। 


जी हां, रजनीकांत नए साल में सक्रिय राजनीति में कदम रख सकते हैं और आज फैंस से मुलाकात कार्यक्रम ने उन्होंने इस बारे में अभी तक का सबसे साफ संकेत दिया है। 31 दिसंबर को वो अपने भावी राजनीतिक कदम का ऐलान कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- श्रद्धा कपूर ने शुरू की “साहो” के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग

वैसे अभिनेता का नेता बनना भारतीय राजनीति में कोई नहीं बात नहीं है, खासकर दक्षिण भारत में तो अभिनेताओं की इतनी बड़ी फैन फॉलोइंग होती है कि लोकप्रिय अभिनेताओं को राजनीति में कदम जमाना बिल्कुल स्वाभाविक होता है। तो इंतजार कीजिए रजनीकांत के ऐलान का..तब तक हमें भी इंतजार है, उनके फैंस तक इस खुशखबरी को पहुंचाने का।

 

वेड डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में