राजू श्रीवास्तव की तबीयत में सुधार, कॉमेडियन सुनील पाल ने दी जानकारी, जानें डॉक्टर्स ने क्या कहा…
राजू श्रीवास्तव की तबीयत में सुधार, कॉमेडियन सुनील पाल ने दी जानकारी, जाने डॉक्टर्स ने क्या कहा : Raju Srivastava's health improves, comedian Sunil Pal gave information
Raju Srivastav
मुंबई । कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव कि तबीयत में सुधार हो रही हैं। इस बात की जानकारी राजू के करीबी मित्र सुनील पॉल ने दी। पॉल ने 58 वर्षीय राजू के तबीयत को लेकर कहा वह अब बेहतर हैं और खतरे से बाहर हैं। उनके लिए शुभकामनाएं देने के लिए शुभकामनाएं’। श्रीवास्तव मनोरंजन उद्योग में 1980 के दशक के अंत से सक्रिय हैं, लेकिन वह ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में भाग लेने के बाद लोकप्रिय हुए।
दरअसल राजू श्रीवास्तव होटल के जिम में वर्कआउट कर रहे थे। ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते हुए उन्हें चेस्ट में पेन हुआ और वे नीचे गिर गए। इसके बाद राजू श्रीवास्तव को उनके जिम ट्रेनर फौरन अस्पताल लेकर गए। डॉक्टर्स के मुताबिक, राजू की सेहत स्थिर बनी हुई है। वे फिलहाल आईसीयू में हैं।

Facebook



