कहां की तस्वीर ले ली भाई? पैपराजी से भिड़ीं राखी सावंत, जमकर हुई हाथापाई
ऐसा क्या पूछ लिया भाई? बीच सड़क पर पैपराजी के साथ भिड़ीं राखी सावंत! Rakhi Sawant Fight with Paparazzi on Road Know Why
मुंबईः Rakhi Sawant Fight with Paparazzi राखी सावंत को बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कहा जाता है। अभिनेत्री अक्सर किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं। कभी वह अपने बयानों से विवाद खड़ा कर देती हैं तो कभी आदिल के साथ उनको किसी वजह से ट्रोल किया जाता है। लेकिन इस बीच राखी सावंत का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में राखी सरेआम कैमरा पर्सन के साथ हाथापाई करते हुए नजर आ रही है।
Rakhi Sawant Fight with Paparazzi दरअसल राखी सावंत रविवार रात कॉर्पोरेट प्रोफेशनल और शिमर पीआर एंड एंटरटेनमेंट की को-फाउंडर नमिता राजहंस की बर्थडे पार्टी में पहुंचीं। उनके बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी भी साथ थे। पार्टी के दौरान राखी और आदिल वहां मौजूद पैपराजी से रूबरू हुए और साथ में पोज भी दिए। इस दौरान राखी पैपराजी के साथ फुल मस्ती के मूड में दिखाई दीं। इंटरेक्शन के दौरान एक कैमरा पर्सन ने जब उनसे पूछा कि क्या उनका ब्रेकअप हो गया है तो राखी को गुस्सा आ गया और वे बिना देरी किए उस कैमरा पर्सन पर झपट पड़ीं और हाथपाई करने लगीं।
हालांकि, यह सब मजाक में चल रहा था। बाद में राखी ने वहां मौजूद पैपराजी से ’राखी और आदिल की जोड़ी अमर रहे’ के नारे भी लगवाए। बता दें कि पिछले दिनों राखी आदिल से मिलने दिल्ली गई थीं और वहां से लौटकर उन्होंने उनके साथ की नाराजगी मीडिया से शेयर की थी। राखी ने कहा था कि दिल्ली में आदिल ने व्यस्त होने का हवाला देकर उनसे मिलने से इनकार कर दिया था। हालांकि, बाद में आदिल मुंबई आए और राखी के साथ उनकी सुलह हो गई।

Facebook



