रामगोपाल वर्मा की फिल्म Ladki Enter the Girl Dragon का ट्रेलर रिलीज, रियल लाइफ की ताइक्वांडो एक्सपर्ट पूजा ने दिखाए बोल्डनेस हैरतअंगेज कारनामे

Ladki Enter the Girl Dragon: फिल्मकार रामगोपाल वर्मा की आने वाली फिल्म लड़की : एंटर द गर्ल ड्रैगन का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

रामगोपाल वर्मा की फिल्म Ladki Enter the Girl Dragon का ट्रेलर रिलीज, रियल लाइफ की ताइक्वांडो एक्सपर्ट पूजा ने दिखाए बोल्डनेस हैरतअंगेज कारनामे
Modified Date: December 4, 2022 / 01:43 pm IST
Published Date: December 4, 2022 1:43 pm IST

मुंबई। Ladki Enter the Girl Dragon Trailer बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक फिल्म निर्माता और फिल्मकार रामगोपाल वर्मा की आने वाली फिल्म लड़की  : एंटर द गर्ल ड्रैगन का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म का 8 मिनट लम्बा ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है। लड़की- एंटर द गर्ल ड्रैगन में पूजा भालेकर ने मुख्य किरदार निभाया है। यह एक मार्शल आर्ट्स फिल्म है।

यह भी पढ़ें:  हमले में बाल-बाल बचे इस राज्य के मंत्री, आपबीती सुनाते हुए कहा – हजारों लोगों ने मेरे कार को घेर लिया था…

इस फिल्म को लेकर राम गोपाल वर्मा ने कहा कि “मैं एक सामान्य-सा ट्रेलर रिलीज नहीं करना चाहता था, जिससे कहानी का मुख्य कथ्य दब जाए और दर्शकों तक पूरी बात ना पहुंच पाए। मैं दर्शको को पूरा समय देना चाहता हूं जिससे वे कहानी के सार और उसके भावनात्मक पहलू को समझ सकें, साथ ही महसूस कर सकें। ”लड़की- एंटर द गर्ल ड्रैगन दुनियाभर में 15 जुलाई को रिलीज होगी।

 ⁠

Ladki Enter the Girl Dragon Trailer 8 मिनट लम्बा ट्रेलर सोशल मीडिया में रिलीज किया है, जिसे नाम दिया गया है, द स्पेशल शो ऑफ लड़की। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में यह सबसे लम्बा ट्रेलर है। यह फिल्म भारत और चीन के सहयोग से बनी फिल्म है, जिसमें पूजा भालेकर मार्शल आर्ट्स के करतब दिखाती नजर आएंगी। पूजा रियल लाइफ में ताइक्वांडो की एक्सपर्ट हैं और काफी टूर्नामेंट्स में हिस्सा भी ले चुकी हैं। फिल्म में स्टंट्स और एक्शन पूजा ने खुद ही किये हैं।

और भी है बड़ी खबरें...


लेखक के बारे में