Mahesh Babu on Ranbir Kapoor : रणबीर कपूर भारत के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक, सुपरस्टार महेश बाबू क्यों कही ये बात, जानें यहां
Mahesh Babu on Ranbir Kapoor : महेश बाबू ने एक ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर रणबीर कपूर के फैंस ख़ुशी से झूम उठेंगे।
Mahesh Babu on Ranbir Kapoor
मुंबई : Mahesh Babu on Ranbir Kapoor : साउथ सुपरस्टार महेश बाबू किसी पहचान के मोहताज नहीं है। महेश बाबू की फैन फॉलोइंग भी बहुत तगड़ी है। हालांकि महेश बाबू ने एक ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर रणबीर कपूर के फैंस ख़ुशी से झूम उठेंगे। दुनिया भर में भारी फैन फॉलोइंग वाले महेश बाबू ने खुद को रणबीर कपूर का प्रशंक बताया है। हैदराबाद में हुए फिल्म ‘एनिमल’ के प्रमोशनल इवेंट के दौरान साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू ने कहा कि, “मैं रणबीर का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और मेरा मानना है कि वह भारत के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। मैंने उनसे पहले भी उनसे यह बात कह दी थी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्होंने इसे गंभीरता से लिया।”
यह भी पढ़ें : शरीर के इन अंगो पर तिल होना माना जाता है भाग्यशाली, नहीं होती किसी भी चीज की कमी
पहली बार हुई दोनों अभिनेताओं की मुलाकात
Mahesh Babu on Ranbir Kapoor : गौरतलब है कि रणबीर कपूर और महेश बाबू की मुलाकात पहली बार फिल्म ‘एनिमल’ के प्रमोशनल इवेंट के दौरान हुई। इस इवेंट के दौरान दोनों ने एक-दूसरे की तारीफ की और एक-दूसरे के साथ काफी अच्छा समय बिताया. इस मौके पर कई और कलाकार और फिल्ममेकर भी मौजूद थे।
महेश बाबू और रणबीर कपूर की मुलाकात की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस काफी खुश हो गए। सोशल मीडिया पर लोग दोनों की मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं और उनके बारे में अच्छी-अच्छी बातें कर रहे हैं।

Facebook



