रणबीर कपूर ने लिया सनी देओल से पंगा, फैंस बोले – गदर मचा देंगे…
रणबीर कपूर ने लिया सनी देओल से पंगा, फैंस बोले - गदर मचा देंगे : Ranbir Kapoor Ne Sunny Deol Se Liya Panga
मुंबई । Ranbir Kapoor Ne Sunny Deol Se Liya Panga सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज किया जाएगा। गदर 2 को अनिल शर्मा डायरेक्ट करने वाले है। फिल्म में सनी देओल के साथ साथ अमीशा पटेल और उत्कर्ष शर्मा भी दिखाई देने वाले है। इस फिल्म को 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़े : iPhone 13 discount: अचानक सस्ता हुआ iphone 13, मिल रहा मात्र 28,999 रुपए में, जानें क्या है ऑफर
Ranbir Kapoor Ne Sunny Deol Se Liya Panga गदर 2 का क्लैश रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के साथ होने वाला है। एनिमल को संदीप वांगा रेड्डी डायरेक्ट कर रहे है। एनिमल एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म होने वाले है। इस फिल्म में अनिल कपूर और सुरेश ओबेरॉय दिखाई देने वाले है। एनिमल में बॉबी देओल विलेन के रोल में दिखेंगे। अब देखने वाली बात होगी कि गदर 2 और एनिमल के बीच होने वाले क्लैश में किस फिल्म का फायदा होगा।
यह भी पढ़े : राजधानी की कई कॉलोनियों में कल नहीं आएगी बिजली, कहीं आपका इलाका भी तो नहीं है शामिल

Facebook



